लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, नम आंखों से सेलेब्स दे रहें श्रद्धांजलि
- दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का आज 6 जनवरी सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार रविवार सुबह 8:12 मिनट पर लता दीदी ने अंतिम सांस ली. लता दीदी के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है और सभी नम आंखों से उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

मशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है. उन्होंने 92 साल की उम्र में दुनिया को आज 6 फरवरी 2022 को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. लता दीदी भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी सुरीली आवाज हमेशा हमारे कानों में गूंजती रहेगी. उन्होंने संगीत जगत में ना सिर्फ गाने गाए बल्कि अपने सदाबहार गानें हमेशा के लिए विरासत के रूप में छोड़ गईं. उन्होंने कई फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी. आज लता दीदी के निधन से हिंदी फिल्म को क्षति पहुंची है वो कभी पूरी नहीं की सकती.
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी नम आंखों से लता दीदी को अंतिम श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अक्षय कुमार, गुरु रंधावा, विशाल ददलानी और रणवीर सिंह जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मी़डिया पर शोक व्यक्त किया.
Viral Video: फिर साथ नजर आये ऋतिक- सबा, डिनर डेट से बाहर निकलते ही थाम लिया हाथ
अक्षय कुमार ने लिखा, "मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे और ऐसी आवाज को कोई कैसे भूल सकता है! लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ, मेरी सच्ची संवेदना और प्रार्थना. ओम शांति.
Meri Awaaz Hi Pehchaan Hain, Gar Yaad Rahe…and how can one forget such a voice!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 6, 2022
Deeply saddened by the passing away of Lata Mangeshkar ji, my sincere condolences and prayers. Om Shanti 🙏🏻
तुलसी कुमार ने लता दीदी के गानों की चंद पंक्तियां लिखी है- 'रहें ना रहें हम, महका करेंगे बनके कली बनके सबा बागे वफा में.' एक किंवदंती, संगीत की एक संस्था ने आज हमें छोड़ दिया है लेकिन संगीत की उनकी विरासत हमेशा हमारे साथ रहेगी और उनकी अमर आवाज आने वाले सालों में हमारे दिलों में गूंजेगी .ओम शांति लता मंगेशकर जी.
विशाल ददलानी ने भी लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा- 'आशा के विरुद्ध आशा करना कि यह सच नहीं है. अगर ऐसा है तो मेरे पास इस नुकसान और दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द भी नहीं हैं. लता मंगेशकर जी की आवाज भारत की पहचान है, और हमेशा रहेगी.'
Hoping against hope that this is not true. If it is....I dont even have the words to express the loss and grief. #LataMangeshkar ji ki awaaz India ki pehchaan hai, aur hamesha rahegi. pic.twitter.com/nmCWeWdRhr
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) February 6, 2022
अजय देवगन- हमेशा के लिए एक आइकन. 'मैं हमेशा उनके गीतों को सुनूंगा. हम कितने कली थे कि लता जी का गीत सुनकर बड़े हुए. शांति. मंगेशकर परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'
An icon forever. I will always savour the legacy of her songs. How fortunate were we to have grown up listening to Lataji’s songs. Om Shanti. My deepest condolences to the Mangeshkar family🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 6, 2022
यहां देखें कुछ और सेलेब्स के पोस्ट जिन्होंने महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया -
अन्य खबरें
Lata Mangeshkar passes away: नहीं रहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, 92 साल की उम्र में निधन
Viral Video: फिर साथ नजर आये ऋतिक- सबा, डिनर डेट से बाहर निकलते ही थाम लिया हाथ
घरवाली बाहरवाली 2 Trailer : दो बीवी के बीच फंसे यश कुमार, फिर हो गया घमासान
Video:अनुपम खेर पर चढ़ा 'पुष्पा' का खुमार,शेयर किया 'ऊ अंतावा' का मजेदार ट्विस्ट