लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, नम आंखों से सेलेब्स दे रहें श्रद्धांजलि

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 6th Feb 2022, 11:13 AM IST
  • दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का आज 6 जनवरी सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार रविवार सुबह 8:12 मिनट पर लता दीदी ने अंतिम सांस ली. लता दीदी के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है और सभी नम आंखों से उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 
लता मंगेशकर (फोटो-इंस्टाग्राम)

मशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है. उन्होंने 92 साल की उम्र में दुनिया को आज 6 फरवरी 2022 को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. लता दीदी भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी सुरीली आवाज हमेशा हमारे कानों में गूंजती रहेगी. उन्होंने संगीत जगत में ना सिर्फ गाने गाए बल्कि अपने सदाबहार गानें हमेशा के लिए विरासत के रूप में छोड़ गईं. उन्होंने कई फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी. आज लता दीदी के निधन से हिंदी फिल्म को क्षति पहुंची है वो कभी पूरी नहीं की सकती. 

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी नम आंखों से लता दीदी को अंतिम श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अक्षय कुमार, गुरु रंधावा, विशाल ददलानी और रणवीर सिंह जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मी़डिया पर शोक व्यक्त किया.

Viral Video: फिर साथ नजर आये ऋतिक- सबा, डिनर डेट से बाहर निकलते ही थाम लिया हाथ

अक्षय कुमार ने लिखा, "मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे और ऐसी आवाज को कोई कैसे भूल सकता है! लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ, मेरी सच्ची संवेदना और प्रार्थना. ओम शांति.

तुलसी कुमार ने लता दीदी के गानों की चंद पंक्तियां लिखी है- 'रहें ना रहें हम, महका करेंगे बनके कली बनके सबा बागे वफा में.' एक किंवदंती, संगीत की एक संस्था ने आज हमें छोड़ दिया है लेकिन संगीत की उनकी विरासत हमेशा हमारे साथ रहेगी और उनकी अमर आवाज आने वाले सालों में हमारे दिलों में गूंजेगी .ओम शांति लता मंगेशकर जी.

विशाल ददलानी ने भी लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा- 'आशा के विरुद्ध आशा करना कि यह सच नहीं है. अगर ऐसा है तो मेरे पास इस नुकसान और दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द भी नहीं हैं. लता मंगेशकर जी की आवाज भारत की पहचान है, और हमेशा रहेगी.'

अजय देवगन- हमेशा के लिए एक आइकन. 'मैं हमेशा उनके गीतों को सुनूंगा. हम कितने कली थे कि लता जी का गीत सुनकर बड़े हुए. शांति. मंगेशकर परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'

यहां देखें कुछ और सेलेब्स के पोस्ट जिन्होंने महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया -

Lata Mangeshkar passes away: नहीं रहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, 92 साल की उम्र में निधन

अन्य खबरें