अनन्या पांडे का सबसे बोल्ड फोटोशूट, फैंस की खुली रह गईं आंखें- ग्लैमरस Photos
_(3)_1627892014855_1627892017836.jpg)
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल में ही लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है जिसमें वह बोल्ड लुक को लेकर छायी हुई हैं। अनन्या पांडे ने ये फोटोशूट Cosmopolitan मैगजीन के लिए करवाया है जिसमें वह बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज से छाई हुई हैं। फैंस के साथ साथ स्टार्स को भी ये फोटोशूट काफी अट्रैक्ट कर रहा है। अभी तक फैंस ने भी जमकर रिएक्ट किया है।
अनन्या पांडे इस फोटोशूट में ब्लैक और गोल्डन ड्रेसअप में नजर आ रही हैं। उन्होंने जबरदस्त स्टाइल कैरी किया है और शानदार लुक में दिख रही हैं। फैंस ने इस फोटोशूट को सबसे शानदार बताया। दर्शकों को ये लुक काफी पसंद आ रहा है। वहीं सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, शनाया कपूर की मां मीहिप कपूर, ईशान खट्टर समेत तमाम हस्तियों ने भी रिएक्ट किया।
अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने करण जौहर की फिल्म स्टूटेंड ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया था। इसके बाद वह खाली पीली और पति पत्नी और वो जैसी फिल्मों में नजर आईं। आने वाली उनकी फिल्म लाइग है जिसमें वह विजय देवरकोंडा के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म को लकर करण जौहर ही लेकर आ रहे हैं। जिसकी शूटिंग करीब करीब हो चुकी है और पोस्टर भी फैंस देख चुके हैं।
अन्य खबरें
पति राज कुंद्रा पॉर्न मामले पर शिल्पा शेट्टी ने जारी किया बयान- सारी बातें बताईं
शिल्पा शेट्टी को मिला फिल्ममेकर हंसल मेहता का समर्थन, कहा-उन्हें थोड़ा स्पेस दें
माधुरी दीक्षित ने संघर्षों और चुनौतियों का किया आभार, बोलीं-आज जो हूं इन्हीं से
शिल्पा के बाद सुपर डांसर4 के लिए रवीना को किया गया अप्रोच, एक्ट्रेस ने किया मना!