दिवाली पर मुंबई के द वर्ल्ड टावर्स पर चार घंटे चार दिन बुर्ज खलीफा जैसा लाइट शो

Swati Gautam, Last updated: Wed, 3rd Nov 2021, 4:07 PM IST
  • इस साल की दिवाली पर मुंबई दुबई में तब्दील होने वाली है. मुंबई के द वर्ल्ड टावर्स पर 3 से 6 नवंबर तक लाइट शो होने वाला है जिसमें बुर्ज खलीफा पर होने वाले लाइट शो की तरह मुंबई के द वर्ल्ड टावर्स भी लाइट्स से जगमगाएंगे. यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा.
दिवाली पर मुंबई के द वर्ल्ड टावर्स पर चार घंटे चार दिन बुर्ज खलीफा जैसा लाइट शो

इस साल की दिवाली पर मुंबई दुबई में तब्दील होने वाली है. जैसे दुबई के बुर्ज खलीफा पर लाइट शो किए जाते हैं ठीक वैसे ही मुंबई के वर्ल्ड टावर्स भी लाइट्स से जगमगाएंगे. इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है. वीडियो देख कर यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि यह मुंबई है या दुबई. बता दें कि 3 से 6 नवंबर तक द वर्ल्ड टावर्स लाइट्स से चमचमा रहे होंगे. दिवाली को लेकर टावर्स पर लाइट्स के माध्यम से चलचित्र बनाए जायेंगे. यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा. वीडियो में आप देख सकते हैं को एक बिल्डिंग पर तिरंगा और दिया बना दिखा रहा है ठीक इसी प्रकार अलग अलग तरह की कलाकृति आपको मुंबई की बिल्डिंग्स पर देखने को मिलेगी.

यह वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है उनके 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. विरल भयानी ने यह वीडियो करीब 20 घंटे पहले ही शेयर किया है और अब तक इस लाइटिंग वाली वीडियो को 80 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में विरल भयानी ने #indiasiconlightsupagain का हैशटैग भी दिया है. साथ ही लिखा है कि द वर्ल्डस टावर पर आने वाली लाइटें आपके अंदर और आपके चाहने वालों के अंदर आशा पैदा करेगा. विरल भयानी ने आगे लिखा कि इस दिवाली हैशटैग  #IndiaslconLightsUpAgain करें एक बड़े, बेहतर और उज्जवल उत्सव के लिए.

बाथरूम में लगा था ट्रांसपेरेंट शीशा, बेखबर महिला को नहाते हुए देखते रहे पड़ोसी

दिवाली के मौके पर देशभर में तैयारियां चल रही हैं. मुंबई में भी इस बाद की दिवाली कुछ धमाकेदार होने वाला है. वीडियो में देखा जाए तो रात के अंधेरे में द वर्ल्ड टावर्स पर हो रही लाइटिंग को देख कर ही मन खुश हो रहा है. ऐसे में आज से यानी 3 नवंबर से मुंबई के लोग इस लाइट शो को देख सकेंगे. यह कार्यक्रम बेहद ही अनोखा और मजेदार होने वाला है अभी तक केवल दुबई में बिल्डिंग्स पर इस तरह के लाइट शो देखे जा सकते थे अब जल्द ही मुंबई में भी द वर्ल्ड टावर्स पर लाइट शो देखने का इंतजार खत्म होने वाला है.

अन्य खबरें