Chhath puja 2020: छठ पूजा के मौके पर सुनें शारदा सिन्हा के बेहतरीन गाने

Smart News Team, Last updated: Tue, 17th Nov 2020, 12:54 PM IST
  • . 'छठ पूजा'के लोकगीतों की चर्चा होते ही सबसे पहले पद्मश्री से सम्मानित शारदा सिन्हा का नाम जेहन में आता है. ऐसे कई गीत हैं, जिन्हें शारदा सिन्हा ने अपनी अपनी मधुर आवाज देकर अमर कर दिया है.
छठ के मौके पर सुनें शारदा सिन्हा के बेहतरीन गाने

छठ पूजा का महापर्व 18 नवंबर से शुरु होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. खासकर बिहार-झारखंड में एक अलग ही उल्लास देखने को मिलता है. छठ पूजा के गानों के बिना छठ पर्व कैसे पूरा हो सकता है. 'छठ पूजा'के लोकगीतों की चर्चा होते ही सबसे पहले पद्मश्री से सम्मानित शारदा सिन्हा का नाम जेहन में आता है. ऐसे कई गीत हैं, जिन्हें शारदा सिन्हा ने अपनी अपनी मधुर आवाज देकर अमर कर दिया है. लोकगीतों के अलावा उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी गीत गाए हैं.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर शारदा सिन्हा पॉपुलर छठ गीत वायरल हो रहा है. लोग इस गीत को हमेशा से पसंद करते आए हैं. एक बार फिर से हर घर में सुनने को मिल रहा है. शारदा सिन्हा के गाने मानों दिल को छू जाते हों. खासकर छठ गीत में उनकी सुरिली आवाद लोगों के दिलों में बसती है. शारदाजी कहती है, छठ की परंपरा बहुत पुरानी है और इस पर्व को बहुत पवित्रता से मनाया जाता है. इस पर्व के गीतों में भी शुद्धता और सात्विकता की जरूरत है.

छठ पूजा से पहले अक्षरा सिंह का नया गाना 'बनवले रहिह सुहाग' हुआ रिलीज, देखें

सूर्य की उपासना का पावन पर्व'छठ'अपने धार्मिक, पारंपरिक और लोक महत्व के साथ ही लोकगीतों की वजह से भी जाना जाता है। घाटों पर'छठी मैया की जय, जल्दी-जल्दी उगी हे सूरज देव..','कईली बरतिया तोहार हे छठी मैया..“दर्शन दीहीं हे आदित देव..','कौन दिन उगी छई हे दीनानाथ..'जैसे गीत सुनाई पड़ते हैं.

अन्य खबरें