कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण की Gehraiyaan को बताया कचरा,पोर्नोग्राफी फिल्म से की तुलना
- एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बिना नाम लिए दीपिका पादुकोण की 'गरहाइयां' की तुलना पोर्नोग्राफिक फिल्म से की. इतना ही नहीं कंगना ने फिल्म को कचरा कह दिया. मेकर्स पर तंज कसते हुए कंगना बोलीं- फिल्म के नाम पर कुछ भी मत परोसो.

दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी ,अनन्या पांडे और धैर्य कारवां की फिल्म 'गहराइयां' हाल ही में रिलीज हुई. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. लव ड्रामा वाली इस फिल्म में खूब बोल्ड सीन देखने को मिले. इस बीच फिल्म को लेकर बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन अपने पोस्ट के जरिए कंगना ने करन जौहर की इस फिल्म को खूब बुरा-भला कहा. कंगना ने दीपिका की इस फिल्म की तुलना पोर्नोग्राफी से करते हुए इस कचरा कहा.
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मनोज कुमार और माला सिन्हा की फिल्म 'हिमालय की गोद' का गाना 'चांद सी महबूबा हो मेरी' की एक वीडियो शेयर की है. इसमें मनोज कुमार एक नदी किनारे बैठे ये गाना गा रहे हैं और माला सिन्हा डांस कर रही हैं. इसी फोटो के जरिए उन्होंने गहराइयां फिल्म पर अपनी भड़ास निकाली.
फिल्म Shamshera की रिलीज डेट का ऐलान, टीजर में दिखी रणबीर, सजंय दत्त और वाणी कपूर की झलक
कंगना ने फोटो के साथ लिखा है- 'मैं भी मिलेनियल हूं लकिन मैं इस तरह का रोमांस समझती हूं. अब जो मिलेनियल या नए वर्ग या मॉडर्न होने के नाम पर परोसा जा रहा है, प्लीज ऐसा ना करें. बुरी फिल्म तो बुरी ही होती हैं. आप चाहे जितना भी अंग प्रदर्शन कर लें या फिर पोर्नोग्राफी दिखा लो, लेकिन इसके नाम पर फिल्म को नहीं बचाया जा सकता है और ये फैक्ट है कि इसमें कोई गहराइयां वाली बात नहीं है.'

ये तो सभी को पता है कि कंगना और करण जौहर में छत्तीस का आकंड़ा है और मौका मिलते ही कंगना करण को आड़े हाथ ले लेती है. बता दें कि गरहाइयां करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनी है और इसका निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है. फिल्म 11 फरवरी 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई.
धोखाधड़ी केस में शिल्पा शेट्टी, शमिता और मां सुनंदा के खिलाफ समन जारी, 28 फरवरी को पेशी के आदेश
अन्य खबरें
फिल्म Shamshera की रिलीज डेट का ऐलान, टीजर में दिखी रणबीर, सजंय दत्त और वाणी कपूर की झलक
Viral Video: कोरिया तक पहुंचा 'पुष्पा' का जादू, कोरियन महिला ने किया श्रीवल्ली गाने पर डांस
बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने जा रहा Indian Super Hero Shaktiman, टीजर रिलीज