शाहरुख खान की फिल्म एटली से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लुक!

Anuradha Raj, Last updated: Sat, 4th Sep 2021, 6:26 PM IST
  • शाहरुख खान काफी समय से बड़े परदे पर नजर नहीं आए. लेकिन अब खबर आ रही है कि जल्द ही शाहरुख दो फिल्मों में दिखाई देंगे, एक एटली और दूसरी फिल्म पठान है. 
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म

काफी समय हो गया जब हमने शाहरुख खान को बड़े परदे पर देखा होगा. एक रिपोर्ट कि मानें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी दो फिल्मों पर काम कर रहे हैं, एक तो एटली और दूसरा पठान. एटली से शाहरुख खान का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वायरल लुक में हम शाहरुख खान को काफी उत्साहित देख सकते हैं.शाहरुख खान के इस फिल्म की शूटिंग पुणे में चल रही है. इस फिल्म का 10 दिन का शेड्यूल है. हालांकि अभी तक इसके बारे में किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

साथ ही ये भी पता चला है कि इस फिल्म में आर्मी बैकड्रॉप देखने को मिलेगा. ये खबर सुर्खियों में छाई हुई है कि फिल्म के गाने ए आर रहमान के द्वारा गाए जाएंगे. जबकि बैकग्राउंड म्यूजिक अनिरुद्ध के द्वारा दिया जाएगा. इस फिल्म का टाइटल जवान होगा.नयनतारा के अलावा द फैमिली मैन 2 फेम प्रियामणी भी फिल्म का हिस्सा होगी. इससे पहले वो शाहरुख खान के संग चेन्नई एक्सप्रेस के सॉन्ग वन टू थ्री फॉर में भी नजर आ चुकी हैं.

शाहरुख खान का एटली लुक (Photo Credit- Bollytwood Life)

सिद्धार्थ शुक्ला की अर्थी देख मां के मुंह से निकले थे ये शब्द

 एक रिपोर्ट कि मानें इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल निभाते हुए नजर आएंगे.  इस फिल्म में शाहरुख खान इंवेस्टिगेशन ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे जो टॉप इंडियन एजेंसी से जुड़ा होगा. साथ ही इस फिल्म में शाहरुख खान क्रमिनल की भूमिका निभाते हुए भी नजर आएंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म शाहरुख खान के करियर के लिए मिल का पत्थर साबित हो सकता है. कुछ सालों से शाहरुख खान ने कोई भी हिट फिल्म नहीं दी है.

 

 

.

अन्य खबरें