माधुरी दीक्षित ने अपने बेटे को जन्मदिन पर दी बधाई, कहा- तुम एडल्ट हो चुके हो

Smart News Team, Last updated: Wed, 17th Mar 2021, 5:43 PM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने बेटे को इस खास तरीके से जन्मदिन की बधाई दी है. 
माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के बेटे अरीन नेने 18 साल के हो चुके हैं, अपनी मां के डालडे अरीन के ऑफिशियली युवा होने के बाद मां माधुरी दिक्षित ने अरीन की कुछ पुरानी फोटो शेयर की है. अपने बेटे के जन्मदिन पर उन्होंने दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में माधुरी अपने छोटे से अरीन के साथ नजर आ रही हैं साथ ही दूसरे फोटो में वह अरीके के गाल खींचते नजर आ रही हैं.

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि मेरा बेबी अब ऑफ‍िश‍ियली एक एडल्ट हो चुका है. हैप्पी 18वां बर्थडे अरीन...बस याद रखना कि आजादी के साथ जिम्मेदार‍ियां भी आती हैं. आज से ये दुन‍िया तुम्हारी है जिसका लुत्फ उठाओ, खुद के बचाओ ओर खूब चमको'.'तुम्हारे रास्ते में आने वाले हर अवसर का अच्छा इस्तेमाल करो और जिंदगी का हर पल पूरी तरह से जियो. उम्मीद करती हूं कि तुम्हारा ये सफर एक यादगार रोमांच रहेगा. लव यू'.

सारा अली खान ने अपनी अदाओं से किया फैन्स को कायल, देखकर आप भी हो जाएंगे फिदा

माधुरी ने अपने बेटे को जन्मदिन बधाई के साथ-साथ पर उसकी जिम्मेदार‍ियों से भी वाक‍िफ कराया है. माधुरी अक्सर अपनी फैमिली की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने फैमिली के साथ काफी अच्छा पल बिताया था जिसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया था, माधुरी अपनी फैमिली से काफी प्यार करती हैं. जिसकी झलक अक्सर हमे सोशल मीडिया के जरिए देखने को मिलती है.

 

अन्य खबरें