रामायण 3 डी में दीपिका के राम बनेंगे महेश बाबू, रावण को लेकर हुआ खुलासा

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Feb 2021, 8:03 PM IST
  • मधु मंतेना की "रामायण 3D" के स्टारकास्ट सिलेक्शन को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है. हेरोइन दीपिका पादुकोण पहले से ही फाइनल है. हीरो के किरदार को निभाने को लेकर अभी तक कोई नाम सामने नहीं आया है.
दीपिका पादुकोण और महेश बाबू

मधु मंतेना की "रामायण 3D" काफी दिनों से अपने स्टारकास्ट सिलेक्शन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. इससे जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें यह बात सामने आ रही है की इस प्रोजेक्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण "माता सीता' का किरदार निभाने वाली है और "भगवान राम" का किरदार बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन निभाने वाले है. अब इसी स्टार कास्ट सिलेक्शन को लेकर खबर आ रही है कि ऋतिक रोशन "भगवान राम" के किरदार को नहीं निभाने वाले हैं.

"रामायण 3D" में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू को चुना गया है. ऐसी खबर सुर्खियां पकड़ रही है.मधु मंतेना की इस फिल्म "रामायण 3D" का बजट 300 करोड़ का है. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार "रामायण 3D" करने को में दीपिका पादुकोण को पहले ही फाइनल हो चुकी है. लेकिन "भगवान राम" के किरदार को कौन निभाएगा? 

करण जौहर को इस एक्ट्रेस ने किया था प्रपोज, फिल्ममेकर ने दिया था ये जवाब

इसको लेकर नए नए नाम सामने आ रहे है. पहले ऋतिक रोशन का नाम था लेकिन अब मेकर्स ऋतिक रोशन को नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू को कास्ट करना चाहते है. अभी इस बारे में एक्टर महेश बाबू से बात की ही जा रही है. महेश बाबू को इस फिल्म की कहानी भी पंड आ गई है लेकिन अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. इस किरदार को निभाने के लिए.

 

अन्य खबरें