ऑस्कर 2021 की रेस से बाहर फिल्म जलीकट्टू, कई अवार्ड जीत चुकी है ये फिल्म
- मलयालम फिल्म जलीकट्टू 93वें अकादमी पुरस्कार 2021 के बाहर हो गई है. इस फिल्म ने कई अवार्ड जीते हैं.
मलयालम फिल्म जलीकट्टू 93वें अकादमी पुरस्कार 2021 के बाहर हो गई है. इस फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटगरी में शामिल किया गया था. 93 देशों की फिल्में इस लिस्ट में शामिल थीं. ऑस्कर के इतिहास में अबतक सबसे अधिक रही है. इस फिल्म को भारत की तरफ से पेश किया गया था.
ये फिल्म ऑस्कर में जाने से पहले यह फिल्म कई भारतीय और विदेशी अवॉर्ड्स जीत चुकी है. एकेडमी ने अवॉर्ड की दौड़ में शॉर्ट लिस्ट हुई फिल्मों की लिस्ट पेश कर दी है. डायरेक्टर लिजो जोस पेलीसरी की मलयालम फिल्म 'जलीकट्टू' भारत की तरफ से भेजी गई थी. इस फिल्म ने कई अवार्ड जीते हैं.
पवन सिंह का गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल, देखें वायरल सॉन्ग
#Oscars2021 #Oscarshortlist announced.. #India 's #Jallikattu failed to advance in the Best International feature film category..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 10, 2021
वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो कलन वर्की एक कसाई है जो भैंसों को काटता है. पूरा गांव उसी के काटे हुए मीट पर निर्भर है. फिल्म में इसके साथ ही कई साइड स्टोरी भी चलती हैं, जिसमें गांव की गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी जैसी समस्याओं को उठाया गया है. फिल्म में एंटोनी वर्गीज, चेंबन विनोद जोस, सैंथी बालाचंद्रन जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है.
अन्य खबरें
अनीता हसनंदानी ने दिया बेटे को जन्म, घर आया नन्हा मेहमान
नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया अपनी फोटो , देखें बेहद स्टाइलिश लुक