घुड़सवारी करती दिखीं कंगना रनौत, वीडियो देख फैंस को ‘मणिकर्णिका’ की आई याद
- एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस घुड़सवारी करती नजर आईं. झांसी की रानी का ये वीडियो देख फैंस को मणिकर्णिका की याद आ गई.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. पर्दे पर वह अपनी दमदार एक्टिंग और सोशल मीडिया पर बेबाक अंदाज से लिए मशहूर है. सोशल मीडिया पर कंगना हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. उनका ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है. लेकिन इसके लिए वह कभी कभी ट्रोल भी हो जाती है. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से चर्चा में बना हुआ है.
कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह घुड़सवारी करते हुए नजर आ रही है. उनका ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करने के बाद कंगना ने फिल्म 'मणिकर्णिका' की याद दिला दी है.
लीजा हेडन की तीसरी प्रेग्नेंसी पर यूजर को ट्रोल करना पड़ा महंगा, बोलती हुई बंद
वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना ने ऑरेंड कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लैक कलर की ट्राउजर पहनी हुई है. इस स्टाइलिस लुक में उनके घुड़सवारी करने का अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस कैप्शन में लिखती हैं- आज सुबह की घुड़सवारी.
बता दें कि कंगना रनौत को फिल्म मणिकर्णिका के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला था. अब इसके बाद एक्ट्रेस थलाइवी, धाकड़ और तेजस जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी. हाल ही में थलाइवी का ट्रेलर रिलीज किया था. हालांकि अबतक इसके रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है.
सुशांत सिंह राजपूत के गाने जो होठों पर मुस्कान ला देते हैं तो आंखों में आंसू भी
अन्य खबरें
अंतरा सिंह ने शेयर किया सोना के सिकड़रीया 2 का वीडियो, दर्शकों को आ रहा पसंद
रानी चटर्जी फंसी दीवाने की चाल के जाल में, वीडियो शेयर कर पूछा कैसे निकलें बहार
लीजा हेडन की तीसरी प्रेग्नेंसी पर यूजर को ट्रोल करना पड़ा महंगा, बोलती हुई बंद
विद्या बालन का गाना 'मैं शेरनी' कल होगा रिलीज, पोस्टर शेयर कर लिखी ये बात