मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन सीजन 2 का टीजर रिलीज, दमदार है Video

Smart News Team, Last updated: Wed, 13th Jan 2021, 4:12 PM IST
  • मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन सीजन 2 का टीजर वीडियो रिलीज हो चुका है. द फैमिली मैन सीजन 2 का ट्रेलर 19 जनवरी, 2021 को रिलीज होगा.
मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन सीजन 2 का टीजर रिलीज, दमदार है Video

अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ द फैमिली मैन का दूसरा सीज़न इस बार चर्चा में बना हुआ है.जल्द ही फैंस को ये एक बार फिर एंटरटेन करने वाला है. फिलहाल मनोज बाजपेयी की इस सीरीज से टीजर वीडियो रिलीज हो चुका है जोकि सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक धमाल मचा रहा है. फैंस को इस वीडियो में मनोज बाजपेयी के अलावा प्रियामणि अय्यर व एक्ट्रेस समंथा अक्कीनेनी दिखाई दी हैं. समंथा इस सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं.

द फैमिली मैन टीजर की बात करें तो श्रीकांत यानी मनोज बाजपेयी फिर गन ताने नजर आ रहे हैं. सभी श्रीकांत की वापसी चाहते हैं. वहीं श्रीकांत के बच्चे पिता व मां के रिश्तों में आई दरार को लेकर चिंतित नजर आते हैं. लेकिन फैंस थोड़ा निराश भी हुए हैं क्योंकि टीजर वीडियो में मूसा का रोल निभाने वाले एक्टर नीरज माधव नजर नहीं आए हैं. मूसा पहले सीजन में खूंखार आतंकवादी के रोल में नजर आए थे. एक बार फिर फैंस को उनका इतंजार है.

टीजर के साथ ही निर्माताओं ने जानकारी दी है कि द फैमिली मैन सीजन 2 का ट्रेलर 19 जनवरी, 2021 को रिलीज होगा. इससे पहले बताया जा चुका है कि मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 12 फरवरी, 2021 को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी.इस सीरीज को राज एंड डीके ने बनाया है. पिछले बार इस वेब सीरीज के 10 एपिसोड देखने को मिले थे. इस बार भी मल्टी स्टारर सीरीज फैंस को लुभाने के लिए तैयार है. देखिए द फैमिली मैन सीजन 2 का टीजर वीडियो.

 

मोनालिसा ने ब्लैक डेस में दिखाया जबरदस्त बोल्ड लुक, देखें फोटो

 

अन्य खबरें