मनोज बाजपई की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ सीजन 2 का पोस्टर हुआ रिलीज

अमेजन प्राइम की मोस्टअवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ का पोस्टर रिलीज हो गया है। मनोज बाजपई स्टारर यह सीरीज अगले साल रिलीज की जाएगी। नए पोस्टर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सीजन भी पहले सीजन की तरह धमाकेदार होने वाला है। पोस्टर में एक बम दिखाई दे रहा है और उसके टाइमर में 2021 लिखा है। टाइम बम के पास मनोज बाजपेई और शारिब हाशमी की तस्वीर नजर आ रही है।
ऐमजॉन ने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया, 'यहां टाइमर के बारे में मालूम नहीं लेकिन हम एक्साइटमेंट के साथ एक्सप्लोड कर रहे हैं।'
Don't know about the timer here, but we're exploding with excitement 💥@BajpayeeManoj @sharibhashmi @Samanthaprabhu2 @shreya_dhan13 @SharadK7 @SrikantTFM #Priyamani #TheFamilyManOnPrime pic.twitter.com/LQYJTyxWl2
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) December 29, 2020
ऐमजॉन की प्रेस रिलीज के मुताबिक, नए साल में श्रीकांत यानी मनोज बाजपेयी और जेके तलपड़े यानी शारिब हाशमी बड़े और खतरनाक मिशन पर जाएंगे। इसके साथ ही श्रीकांत पिता और पति की भूमिका में झूलते हुए नजर आएंगे।
मनोज बाजपई जिन्होंने पिछले सीजन में इंटेलिजेंस ऑफिसर श्रीकांत तिवारी का रोल प्ले किया था ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'इंतजार खत्म हुआ। आपके लिए यह हमारा नए साल का तोहफा है। इसे ध्यानपूर्वक खोलें।'
दर्शकों ने इस वेब सीरीज के पहले सीजन की खूब सराहना की थी। एक मीडिल क्लास आदमी श्रीकांत की कहानी को मनोज बाजपई ने बखूबी निभाया था जोकि घरवालों से छुपकर राष्ट्रीय एजेंसी के लिए काम करता है। दर्शकों को इस सीजन का भी बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
अन्य खबरें
तारा सुतारिया बिकिनी पहन बीच किनारे घूमती आईं नजर, फोटो वायरल
खेसारी लाल यादव ने रानी चटर्जी को दिलाया गुस्सा, वायरल हो रहा कॉमेडी वीडियो
अक्षय कुमार ने फीस में किया इजाफा, एक फिल्म के लिए लेंगे 135 करोड़
चिंटू पांडे निधि झा के प्यार में खोकर छत ही गिर पड़े, देखें कॉमेड़ी वीडियो