तेरी मिट्टी लिखने वाले गीतकार मनोज मुंतशिर पर कविता चोरी का आरोप

Anuradha Raj, Last updated: Thu, 23rd Sep 2021, 12:24 PM IST
  • गीतकार मनोज मुंतशिर को खूब ट्रोल किया जा रहा है, उन पर हाल ही में चोरी का आरोप लगा है.उसके बाद इस पूरे मामले पर मनोज मुंतशिर ने चुप्पी तोड़ी है, और चोरी के आरोप को गलत बताया है.
मनोज मुंतशिर हुए ट्रोल

गीतकार मनोज मुंतशिर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस बार उन्हें उनकी कविता को लेकर ट्रोल होना पड़ रहा है. दरअसल ट्रोल्स का कहना है कि रॉबर्ट जे लेवरी की कविता को उन्होंने अनुवाद करते कॉल मी नाम से छपवा दिया है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हुए अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी पर भी सवाल खड़ा करने में लगे हुए हैं. अब हाल ही में मनोज ने ट्रोल्स को जवाब दिया है. मनोज का कहना है कि उन्हें इसलिए ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि मुगलों के खिलाफ वीडियो बनाया था उन्होंने.मनोज मुंतशिर पर एक इंग्लिश कविता को भी कॉपी करने का आरोप लगा हुआ है.

 इसके साथ ही लोग पर मनोज मुंतशिर की दूसरी रचनाओं पर भी शक करने लगे हैं. केसरी के पॉपुलर सॉन्ग तेरी मिट्टी को लेकर भी ये बात कही जा रही है कि साल 2005 में पाकिस्तान में इस देशभक्ति सॉन्ग को गाया गया था. मनेज मुंतशिर ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा कि जो लोग मुझपर आरोप लगा रहे हैं, पहले वीडियो को देख लें. केसरी के रिलीज होने के कई महीने बाद इस वीडियो को अपलोड किया गया था.

KBC के हॉट सीट पर सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ करेंगे धमाल, सामने आया वीडियो

मनोज ने आगे कहा कि बता दूं वो सिंगर भी पाकिस्तानी नहीं हैं, हमारे देश का ही है, उनका नाम गीता रबारी है. पर्सनली मैं गीता रबारी को जानता हूं.हमेशा मेरे काम की ही उन्होंने तारीफ की है. इस इंटरव्यू के दौरान मनोज ने ये भी कहा कि अगर कोई भी साबित कर देगा कि तेरी मिट्टी सॉन्ग को कॉपी किया है, तो मैं उसके बाद लिखना ही छोड़ दूंगा.मनोज के अनुसार उनके साथ लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मुगलों के खिलाफ उन्होंने एक वीडियो बनाया था. 

 

अन्य खबरें