मनोज तिवारी की पहली पत्नी रानी इस पंजाबी सिंगर को कर रही हैं डेट
- मनोज तिवारी की पत्नी रानी को लेकर खबर आ रही है कि वो पंजाबी सिंगर एकम बाबा को को डेट कर रही हैं. हाल ही में एकम बाबा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है.

भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद मनोज तिवारी की पहली पत्नी का नाम रानी तिवारी है. कुछ साल पहले ये दोनों अलग हो गए थे. फिलहाल अपने अफेयर की खबरों को लेकर रानी चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल रानी एक पंजाबी सिंगर एकम बावा को इन दिनों डेट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एकम ने एक तस्वीर शेयर की है, और अपने प्यार का खुलेतौर पर इजहार कर दिया है. सोशल मीडिया पर रानी के संग एकम ने एक फोटो शेयर की है. एकम इसमें सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि रानी उनके पीछे खड़ी हैं.
फोटो को शेयर करते हुए एकम ने कैप्शन में लिखा है दिल की फीलिंग जरूर पड़ना इक वार, हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे, हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे, कभी ये मत समझना हम आपको भूल जाएंगे, जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे. आई लव यू मेरी जान. मेरे दिल की धड़कन. प्रतिमा पांडे के नाम से भी रानी को जाना जाता है, उन्होंने अपनी नाम शादी के बाद बदल लिया था.
बेटे आर्यन की गिरफ्तारी से शाहरुख खान और गौरी खान की उड़ गई है नींद
मनोज तिवारी ने साल 1999 में रानी तिवारी से शादी की थी. साल 2012 में दोनों अलग हो गए. मनोज और रानी की एक बेटी भी है.अपनी बेटी के संग रानी मुंबई में रहती हैं. रानी जाने-माने निर्माता और क्रिकेटर अरुण पांडे की बहन हैं. अरुण ने ही एमएस धोनी को प्रोड्यूस किया गया था. मनोज तिवारी ने बीते साल भोजपुरी गायिका सुरभि तिवारी से शादी कर ली थी. उन्होंने एक बेटी को भी जन्म दिया था.
अन्य खबरें
स्विमसूट पहन घर की छत पर सनी लियोनी ने दिए कमाल के पोज, फैंस बोले- Uff Teri Ada
Cruise Drugs Case: फिल्ममेकर इम्तियाज खत्री से NCB करेगी आज पूछताछ
सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज गिल ने लिया मुंबई छोड़ने का फैसला, जानें सच्चाई
अखिल कात्याल ने लिखी शाहरुख खान के लिए कविता, सेलेब्स से लेकर फैंस तक इमोशनल