मराठी फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार किशोर नांदलस्कर का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

Smart News Team, Last updated: Tue, 20th Apr 2021, 7:11 PM IST
  • दिग्गत एक्टर किशोर नांदलस्कर का निधन हो गया है. कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
Kishore Nandalska

हर तरफ से बुरी खबर सामने आ रही है, वहीं मराठी फिल्म जगत से दिल तोड़ने वाली खबर आ रही है, दिग्गत एक्टर किशोर नांदलस्कर का निधन हो गया है. कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने मंगलवार को अस्पताल में आखिरी सांस ली. इस खबर से मराठी फिल्म जगत को बड़ा झटका लगा है, लोग सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. किशोर नांदलस्कर को सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या पहले से थी.

नांदलस्कर पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे, हालत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. किशोर नांदलस्कर मराठी फिल्मों के बड़े स्टार थे. मराठी सिनेमा में साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने 40 नाटकों और 20 से अधिक सीरीज में काम करने नाम कमाया. अचानक से उनकी मौत की खबर से उन्हें काफी बड़ा झटका लगा है.

प्रियंका चोपड़ा ने भारत में बढ़ रहे कोरोना को लेकर जताई चिंता, शेयर किया पोस्ट

कोरोना की दूसरी लहर काफी तेज हो गई है, आम इंसान से लेकर सेलेब तक इस कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. हर तरह त्राहीमाम वाली स्थति आ गई है. बॉलीवुड के कई कलाकार इस कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि वह कोरोना से रिकवर भी हो रहे हैं लेकिन कई कलाकारों की कोरोना ने जान लेली है.

अन्य खबरें