Mauni Suraj Kissing Video: मौनी रॉय-सूरज नांबियार ने किया लिपलॉक, किसिंग वीडियो वायरल
- मौनी रॉय और सूजर नांबियार ने हाल ही में शादी रचाई. कपल की शादी और प्री-वेडिंग सेरेमनी की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. मौनी और सूरज की संगीत सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें कपल केक कटिंग के दौरान लिपलॉक करते दिखे. मौनी और सूरज का ये किसिंग वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी 27 जनवरी को धूमधाम से गोवा में हुई. कपल ने मलयाली और फिर बंगाली दोनों कल्चर से शादी की रस्मों को पूरा किया. शादी की फोटो वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. शादी और शादी से पहले हल्दी, संगीत और मेहंदी सेरेमनी की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस बीच संगीत सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी चर्चा में है. इस वीडियो में मौनी और सूरज एक दूसरे को करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल संगीत सेरेमनी में धूम डांस और मस्ती हुई. मौनी और सूरज के साथ शादी में शामिल हुए मेहमानों और टीवी जगत के चर्चित स्टार अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी जैसे लोगों ने भी जमकर डांस किया. डांस के बाद केक कटिंग के दौरान मौनी और सूरज ने केक काटने से पहले एक दूसरे को किस किया. इस वीडियो को एक फैन पेज पर शेयर किया गया है, जिसके बाद यह खूब वायरल हो रहा है.
‘राउडी बेबी’ पर मौनी ने पति सूरज नांबियार के साथ लगाए जबर्दस्त ठुमके,देखें Video
बता दें कि शादी के बाद भी सूजर ने मौनी को किसी किया था, तब मौनी भावुक हो गई थीं. फिलहाल संगीत सेरेमनी में केक कटिंग के दौरान मौनी और सूरज का ये लिपपॉक किसिंग वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस दौरान मौनी को गोल्डेन कलर के शिमरी लहंगे में देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने एमराल्ड ज्वैलरी पहनी है और सूरज ने रॉय ब्लू कलर की शेरवानी पहनी है, जिसमें वह हैंडसम लग रहे हैं.
संगीत सेरेमनी की कुछ और वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली. एक वीडियो में मौनी प्रियंका चोपड़ा के देसी गर्ल गाने पर डांस करती नजर आईं. इसमें उनके साथ राहुल, मनमीत सिंह, अर्जुन बिजलानी, प्रतीक उटेकर और अमित कपूर ने स्टेज शेयर किया. एक और वीडियो में मौनी रॉय और सूरज ने राउडी बेबी गाने पर डांस कर लोगों का दिल जीत लिया.
मलयाली के बाद मौनी रॉय ने बंगाली कल्चर से की शादी, लाल जोड़े में लिए सूरज संग फेरे
अन्य खबरें
‘राउडी बेबी’ पर मौनी ने पति सूरज नांबियार के साथ लगाए जबर्दस्त ठुमके,देखें Video
कब और कहां देखें 'बिग बॉस 15' का फिनाले, कितना मिलेगा इनाम, जानें सारी जानकारी
करीना कपूर ने सैफ अली खान से पूछा 'इडियट समझे हैं', मजेदार Video हो रहा है वायरल
40 पार श्वेता तिवारी ने दिखाई अपनी बोल्डनेस, Photos-Video देख छूट जाएगा पसीना