बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट एली अवराम की बवाल तस्वीरें, इंटरनेट पर धमाल-PHOTOS
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट एली अवराम इस ठंड के मौसम में सोशल मीडिया का तापमान गरम कर रही हैं। आजकल वह छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंची हैं। जहां पर एली जमकर एन्जॉय कर रही हैं। ऐसा साफ बयां होता है एली की ग्लैमरस तस्वीरों से। वह स्वीमसूट में जबरदस्त पोज देती नजर आ रही हैं। खुद ऑफिशियल इंस्टाग्राम से अपनी धमाकेदार फोटोज को पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
एली ने हाल में ही मालदीव से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज में वह स्वीमसूट में नजर आ रही हैं। उनके द्वारा शेयर करने के कुछ देर बाद ही फोटो इंटरनेट पर वायरल होने लगी। यूजर्स ने कमेंट्स के जरिए उनके ग्लैमरस अवतार की तारीफ भी की।एली ने अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर की हों, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। वह कई बार ऐसी बवाल तस्वीरों को शेयर कर चुकी हैं। जिन्हें खूब प्यार मिलता है और सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं।
एली अवराम के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सलमान खान के रियालिटी शो बिग बॉस 7 में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा झलक दिखलाजा 7 में भी हिस्सा ले चुकी हैं। इसके अलावा उनकी अहम फिल्म मिकी वायरस और किस किस को प्यार करूं हैं। एली अवराम कई फिल्मों में आइटम नंबर करती भी दिख चुकी हैं। उनका ग्लैमरस अतवार हर बार फैंस को पसंद आया है।
अन्य खबरें
श्वेता तिवारी का बाथटब फोटोशूट इंटरनेट पर मचा रहा धमाल, देखिए तस्वीरें
प्रिया प्रकाश वारियर के PHOTOS ने जीता दिल, बार-बार देखने को मजबूर हुए फैंस
गौहर खान को लेकर होने वाली सास ने कह डाली ये बात, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
शाहरुख -काजोल की DDLJ ने की मराठा मंदिर में वापसी, महाराष्ट्र में खुले थिएटर्स