ट्रैक के बीच मिलिंद सोमन ने उठाया कूड़ा, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Nov 2020, 10:14 PM IST
  • मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन ने एक फोटो शेयर की हैं जिसमे उन्होंने बताया हैं की ट्रैक पर जा रहे थे वह उन्हें रस्ते में कूड़ा पड़ा मिला. वह पर कोई डस्टबिन ना होने से लोग रास्ते में कूड़ा फेका हुआ था जो बन्दर उसको उठाकर बाहर फेंक देते हैं.
मिलिंद सोमन ने उठाया कूड़ा

मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. उन्हें ट्रैक पर जाना पसंद हैं वो अक्सर ट्रैक पर जाते रहते हैं. अभी हाल में ही एक ट्रैक जाने पर उन्होंने एक खास मैसेज दिया हैं वह की गंदगी देखकर वहा पर सफाई भी करने लगे. जब वो ट्रैक पर गए थे तो उन्होंने वहा रास्ते में कूड़ा पड़ा देखा. बात दरअसल ये हैं की मिलिंद ट्रैक पर जा रहे थे. वह रास्ते में कूड़ा पड़ा हुआ था क्योंकि वहा कोई डस्टबिन नहीं था. इसीलिए लोगो ने वहा रास्ते में कूड़ा फेंका हुआ था. 

मिलिंद ने जब ये देखा तो उन्होंने वहा से सारे पैकेट्स उठाये और सफाई की वहा पर.मिलिंद ने कूड़ा उठाते हुए एक फोटो शेयर की और लिखा की उन्होंने शिव मंदिर के लिए एक छोटा ट्रैक किया अंकिता के साथ. इस दौरान उनसे जितना हो पाया उन्होंने उतना कूड़ा इक्कठा किया. उनके लिए ये बहुत शॉकिंग था जब मंदिर के केयर टेकर ने बताया की यहा कोई डस्टबिन नहीं हैं क्योंकि वह पर जो बन्दर हैं कचरे से कूड़ा उठाकर बाहर फेंक देते हैं. 

कृष्णा अभिषेक ने पत्नी कश्मीरा की ग्लैमरस फोटो शेयर कर लिखा ये मैसेज

उसके बाद सारा कूड़ा जंगल में जला दिया जाता हैं. उन्होंने साथ में ही अपने प्वाइंट भी बताये.प्वाइंट नंबर 1: उनका कहना हैं की अब हमें बंदर से ज्यादा स्मार्ट होना होगा.प्वाइंट नंबर 2: उनका कहना हैं की फूड कम्पनी को साथ में एक बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे लोग आराम से जंक फूड खाएं और गिल्ट फ्री रहें.Milind Soman

अन्य खबरें