मिमी ट्रेलर रिव्यू: कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी का दमदार अभिनय- शानदार मैसेज

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Jul 2021, 12:10 PM IST
कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी, मनोज पाहवा, सई ताम्हणकर की फिल्म मिमी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। देखिए ट्रेलर और पढ़िए मिमी ट्रेलर रिव्यू।
मिमी ट्रेलर रिव्यू: कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी का दमदार अभिनय- शानदार मैसेज

कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी, मनोज पाहवा, सई ताम्हणकर की फिल्म मिमी का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है। मिमी ट्रेलर रिव्यू की बात करें तो मिमी एक हंसाती और गुदगुदाती फिल्म के साथ साथ इमोशनल मैसेज भी देने वाली है। सेरोगेसी पर बनी इस फिल्म में कृति सेनन कुंवारी मां बनती नजर आती हैं। 30 जुलाई को मिमी नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है।

फिल्म की स्क्रिप्ट लक्ष्मण उतेकर और शंकर ने लिखी है। इस पटकथा का ही नतीजा है ट्रेलर काफी कसा हुआ लग रहा है। जहां कॉमेडी और मस्ती के साथ गंभीर विषय का बैलेंस देखने को मिलता है। कृति सेनन ने लक्ष्मण उतेकर के साथ लुका छिपी में भी काम किया है। दोनों के साथ काम करने में काफी सहज मालूम पड़ते हैं। अब 30 जुलाई को फिल्म रिलीज के बाद साफ होगा कि फिल्म कितनी सफल होती है या मुंह के बल गिरती है।

अभिनय

ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी ने तो अपने अभिनय से खुश किया ही है साथ ही कृति सेनन ने भी इस बार दमदार एक्टिंग दिखाई है। पहली बार स्क्रिन पर प्रेग्नेंट महिला की भूमिका में नजर आईं कृति सेनन ने अपना किरदार शानदार तरीके से निभाया है। वहीं अन्य कलाकार भी ट्रेलर में जच रहे हैं।

कहानी

मिमी फिल्म की कहानी का अंदाजा ट्रेलर से मालूम पड़ता है।जहां कृति सेनन 30 लाख के लिए सेरोगेसी के जरिए मां बनने के लिए हां कर देती हैं। लेकिन विदेशी कपल प्रेग्नेंसी के दौरान बीच में ही बच्चा पैदा करने के लिए मना कर देते हैं और कृति सेनन को अबॉर्शन की सलाह देते हैं। लेकिन गर्भपात कराने से कृति सेनन मना कर देती है और फिर फिर कृति के परिवार में शुरू होता है फैमिली ड्रामा। इन सभी बिंदुओं के साथ मिमी फिल्म को पिरोया गया है।

अन्य खबरें