Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू टॉप 10 फोटो देख कहेंगे WOW ब्यूटीफुल
- भारत की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता है. 21 साल बाद हरनाज ने मिस यूनिवर्स का टाइटल हासिल कर भारत को गौरवान्वित कराया है. हरनाज बेहद खूबसूरत हैं. इसलिए तो 75 ज्यादा खूबसूरत और टैलेंटेड महिलाओं को पीछे छोड़ हरनाज ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर सजारा.

21 साल बाद भारत को नई मिस यूनिवर्स मिली है. पंजाब की रहने वाली हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत कर भारत को गौरवान्वित कराया. 70 वें मिस यूनिवर्स में हरनाज ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर सजाया. भारत को 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का टाइटल हासिल हुई. हरनाज से पहले सुष्मिता सेन 1994 और लारा दत्ता ने 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था.
70 वां मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता सोमवार सुबह इजराइल के इलियट में हुआ. इसका लाइव प्रसारण किया गया. इस प्रतियोगिता में भारत की हरनाज संधू सहित 75 ज्यादा खूबसूरत और टैलेंटेड महिलाओं ने भाग लिया. सभी को पीछे छोड़ हरनाज ने टॉप 3 में जगह बनाई. हरनाज ने अपनी खूबसूरती और टैलेंड का परचम विश्वभर में दिखाया.
कैटरीना-विक्की की मेहंदी सेरेमनी की PHOTO आई सामने, जमकर नाचे दूल्हा-दुल्हन और बाराती
हरनाज कौर संधू कितनी खूबसूरत है ये अब बताने की जरूरत नहीं हैं. क्योंकि ये बात अब पूरा विश्व जान चुका है. हरनाज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब फोटोज शेयर करती है. आइये आपको दिखाते हैं हरनाज की कई खूबसूपत फोटो में 10 टॉप फोटोज. यकीनन इन फोटो में हरनाज को देख आप कहेंगे WOW.
हरनाज संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. पंजाबी परिवार में जन्मी हरनाज 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब भी जीत चुकी हैं. इसके बाद 2018 में उन्हें मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया के खिताब से नवाजा गया. मिस इंडिया 2019 में हरनाज ने टॉप 12 में जगह बनाई थी. अब उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है, जो न सिर्फ हरनाज बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है.
भारत की हरनाज कौर संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021, इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब
अन्य खबरें
भारत की हरनाज कौर संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021, इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब
उर्फी ने Camera के सामने ही बदल डाले कपड़े, यूजर्स ने कहा- कैमरा तो ऑफ कर लो
कैटरीना-विक्की की मेहंदी सेरेमनी की PHOTO आई सामने, जमकर नाचे दूल्हा-दुल्हन और बाराती
वायरल हुआ धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का लेजी लैड गाने पर डांस, आ रहे मजेदार कमेंट्स