4 साल की एस्थर हनमते ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया 'मां तुझे सलाम...वंदे मातरम'

Smart News Team, Last updated: Sat, 6th Feb 2021, 10:20 PM IST
  • मिजोरम की रहने वाली 4 साल की एस्थर हनमते का गाना 'मां तुझे सलाम...वंदे मातरम' यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को उन्होंने पिछले साल गाया था, लेकिन उनकी आवाज लोगों के दिलों में ऐसी घर कर गई है कि दर्शकों बार-बार इस गाने को सुनने को मजबूर हो रहे हैं. एस्थर हनमते इस गाने पर मिलियन्स में व्यूज आ रहे हैं.
4 Year Girl Esther Hnamte Sing Maa Tujhe Salaam Vande Mataram

कभी-कभी ही ऐसा को वीडियो यूट्यूब पर देखने को मिलता है, जिसको एक बार देखने के बाद कुछ और देखने और सुनने का मन नहीं करता है. आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो और गाने के बारे में बताने जा रहे हैं. इस गाने की सबसे खास बात ये है कि इसको एक 4 साल बच्ची ने गाया है, जिसकी आवाज आपके दिल में ऐसी घर कर जाएगी कि शायद आपका मन भी बार-बार उसके इस गाने को सुनने का ही करेगा. इस 4 साल की बच्ची का नाम एस्थर हनमते है और ये मिजोरम की रहने वाली है.

इस बच्ची ने पिछले साल बॉलीवुड सिंगर ए. आर रहमान का सबसे फेमस और दिल को छू जाने वाला गाना 'मां तुझे सलाम...वंदे मातरम' गाया है, जिसका वीडियो यूट्यूब पर बेहद ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में ये छोटी सी बच्ची तिरंगा लिए गाने के बोल गाती हुई नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि इस गाने को बार-बार सुना जा रहा है. गाना भले ही थोड़ा पुराना हुआ है, लेकिन लंबे समय से ट्रेंडिंग पर है. इस गाने की एक खास बात ये भी है कि एस्थर हनमते को हिंदी नहीं आती, लेकिन फिर भी वो पूरे गाने को हिंदी में बेहद ही खूबसूरती के साथ गाती हुई नजर आ रही हैं. एस्थर के इस वीडियो पर 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

सजंय दत्त ने अपनी लाइफ का किया सबसे बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा

साथ ही दर्शक बच्ची की दिलखोल कर तारीफें कर रहे हैं. इसके अलावा देश-विदेश से लोग एस्थर के इस गाने के वीडियो पर अपने रिएक्शन्स तक दे रहे हैं. इतना ही नहीं इस बच्ची के इस खूबसूरत से वीडियो को मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था और साथ मे लिखा था कि 'मिजोरम के लुंगलेई की रहने वाली चार साल की बच्ची ने मां तुझे सलाम...वंदे मातरम की शानदार प्रस्तुति दी'. इसके बाद देश के प्रधानमंत्री ने उनके इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बच्ची की काफी तरीफ की थी. उन्होंने लिखा था कि 'मनमोहक एवं सराहनीय'. साथ ही उन्होंने लिखा था कि 'मनमोहक एवं सराहनीय. इस प्रस्तुति के लिये हनमते पर गर्व है'.

साड़ी में कहर ढा रहीं है सपना चौधरी, देखें हरियाणवी गर्ल का देसी लुक

अन्य खबरें