Amazon Prime पर मोहित चड्ढा की 'Flight' रिलीज, घर बैठे देखें एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म
- मोहित चड्ढा की फिल्म 'फ्लाइट' की स्ट्रीमिंग अमेजॉन प्राइम वीडियो पर कर दी गई है. ये भारत की पहली एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, फिल्म पहले सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है. इसे खूब पसंद किया गया था. अब आप घर बैठे इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं.

एक्टर मोहित चड्ढा की फिल्म 'फ्लाइट' की स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर कर दी गई है. फिल्म में मोहित लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म इससे पहले 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. फिल्म समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक इसकी खूब तारीफ की गई थी. अब एक बार फिर से बड़े पर्दे के बाद ओटीटी रिलीज से फिल्म चर्चा में बनी हुई है. बता दें कि ‘फ्लाइट’ भारत की पहली एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म है.
आज से अमेजॉन प्राइम पर देखी जा सकती है फिल्म
बड़े पर्दे के बाद अब फिल्म के ओटीटी की ओर रुख किया है. फिल्म की स्ट्रीनिंग अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हो चुकी है. अब आप घर बैठे ही इस एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं. फिल्म में मोहित करोड़पति शख्स रणवीर का भमिका में नजर आ रहे हैं.
200 करोड़ वसूली केस: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को ED ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोका
ये है फिल्म की कहानी
फिल्म फ्लाइट की कहानी करोड़पति शख्स रणवीर के इर्द-गिर्द घूमती है. वह एक ब्लैक बॉक्स की तलाश में होता है जो उसकी कंपनी के क्रेश हो चुके प्लेन से संबंधित है. रणवीर ब्लैक बॉक्स की तलाश में एक मिशन पर जाता है और तेज स्पीड से उड़ते ऐरोप्लेन में फंस जाता है. इसके बाद शुरू होती है मुश्किलें, जिसका सामना रणवीर को करना पड़ता है.
फिल्म 'फ्लाइट' में मोहित चड्ढा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसका निर्देशन सूरज जोशी ने किया है. फिल्म को क्रेजी बॉयज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. मोहित चड्ढा के अलावा फिल्म में पवन मल्होत्रा, विवेक वासवानी और शिबानी बेदी जैसे सितारे भी दिखाई देंगे. ओटीटी रिलीज की जानकारी देते हुए मोहित ने सोशल मीडिया पर लिखा, "#Amazonprimevideo पर #FLIGHT स्ट्रीमिंग ... इसे देखें
यहां देखें फ्लाइट का ट्रेलर वीडियो-
अन्य खबरें
अंकिता-विक्की पहुंचे राजभवन, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को शादी का न्योता
200 करोड़ वसूली केस: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को ED ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोका
Video: शादी की तैयारियों के बीच विक्की कौशल के घर पहुंची कैटरीना कैफ की मां
सामने आया अंकिता-विक्की के शादी का कार्ड, इस दिन ‘पवित्र-रिश्ता’ में बंधेंगे कपल