'सूर्यवंशी' की पहली रिलीज डेट पर मोहित चड्ढा की 'फ्लाइट' करेगी बड़ेपर्दे पर लैंड

Smart News Team, Last updated: Tue, 16th Mar 2021, 6:20 PM IST
  • मोहित चड्ढा अभिनीत फिल्म 'फ्लाइट' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. साथ ही इसके साथ इस फिल्म की वई रिलीज डेट की तारीख की भी घोषणा कर दी गई है. ये फिल्म पहले 19 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 2 अप्रैल को रिलीज होगी. इससे पहले इस तरीख को रोहिट शेट्टी और अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज होने वाली थी.
Mohit Chaddha starrer Flight 

मोहित चड्ढा अभिनीत फिल्म 'फ्लाइट' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया था. इससे पहले इस फिल्म के रिलीज डेट को 19 मार्च को रखा गया है, जिसको अब हाल में बदल कर 2 अप्रैल किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले इसी डेट को रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज होने वाली थी, जो अब 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली हैं. खास बात ये है इसेस पहले 'फ्लाइट' का जबरदस्त ट्रेलर उसी तारीख को रिलीज हुआ था, जिस तारीख को सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज किया गया था.

इसके संयोग की बात ये है इस दोनों तारीफ में केवल एक साल का अंतर था. इसके अलावा खास बात तो यहां देखने को मिल जब दोनों फिल्मों की रिलीज डेट भी एक ही थी. वहीं अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बात करते हुए मोहित चड्ढा बताते हैं कि "हमारी फिल्म के ट्रेलर को काफी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिसको देखते हुए हमने अपनी टीम के साथ बात की और आखिर में फिल्म की रिलीज डेट को वीकेंड पर शिफ्ट किया गया. हम चाहते हैं कि ऑडियंस को थिएटर्स में जाकर फिल्म देखने के लिए भरपूर समय मिल सके. इसलिए अगले महीने के दौरान इसे रिलीज करने से बेहतर समय और क्या होगा ?"

मौनी रॉय ने गोल्डन ड्रेस में गिराई बिजलियां, बोल्डनेस देख धड़क उठे एक-एक दिल

इसके अलावा वो आगे बताते हैं कि "यह अब तक का सबसे शानदार अनुभव रहा है. हमारी पूरी टीम उस समय से खुश है, जब अमिताभ बच्चन ने ट्रेलर के लिए हमें अपनी शुभकामनाएं दीं. यह हमारे लिए बेहद सम्मान की बात है, क्योंकि हम उन्हें देखकर ही बड़े हुए हैं. मोहित आगे बताते हैं कि "हम फ्लाइट को वीकेंड पर रिलीज करके अपने फैंस से उसी प्यार को हासिल करना चाहते हैं. ये बड़े पर्दे पर फिल्म का आनंद लेकर उन्हें एंटरटेन करने और एक तनावपूर्ण साल से आराम दिलाने का मौका देगा." बता दें कि इस फिल्म में मोहित चड्ढा, पवन मल्होत्रा, ज़ाकिर हुसैन, विवेक वासवानी और शिबानी बेदी की मुख्य भूमिकाओं मे नजर आने वाले हैं. वहीं इस फिल्म का निर्देशन सूरज जोशी ने किया है.

रोहित शेट्टी के जन्मदिन पर हुआ अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के रिलीज डेट ऐलान

अन्य खबरें