फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग शुरू, दिशा पटानी ने शेयर की लेटेस्ट अपडेट
- दिशा पटानी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म एक विलेन रिर्टन की जानकारी दी है.
मोहित सूरी, फिल्म एक विलेन की नेक्स्ट फिल्म 'विलेन रिटर्न' की तैयारी में हैं. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसकी जानकारी दिशा पटानी ने दी है. दिशा पटानी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है जिसमें वह फिल्म के टीम मेंबर के साथ नजर आ रही है. फोटो शेयर करते हुए दिशा ने लिखा है कि And it begins. फिल्म में जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं.
फिल्म में दिशा पटानी के साथ जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया नजर आएंगे. एकता कपूर इस फिल्म को निर्माण कर रही हैं और फिल्म अगले साल 11 फरवरी को 2022 में रिलीज होना है. बता दें कि मोहित सूरी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘एक विलेन’ 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में थे. फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.
जाह्नवी कपूर ने अपने बोल्ड लुक से ढाया कहर, वीडियो इंटरनेट पर वायरल
इसके अलावा दिशा पटानी सलमान खान के साथ-साथ राधे में नजर आने वाली हैं. जो ईद पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में फेमस डांसर प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है. दिशा पटानी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अपनी लेटेस्ट फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैन्स भी दिशा के हर लुक को खूब पसंद करते हैं.
अन्य खबरें
जाह्नवी कपूर ने अपने बोल्ड लुक से ढाया कहर, वीडियो इंटरनेट पर वायरल
पाखी हेगड़े ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी खूबसूरत फोटो, फैंस कर रहे तारीफें