मोनालिसा ने वाइट और पर्पल साड़ी में कराया फोटोशूट, खूब वायरल हो रहीं Photos
- मोनालिसा ने साड़ी में फोटोशूट कराया है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. फोटो में मोनालिसा वाइट और पर्पल कलर की सिंपल सी साड़ी पहने हुए हैं.
_1601723997764_1601724012402.jpg)
मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह आए दिन अपने फैन्स लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करती हैं. मोनालिसा का अलग अंदाज उनके फैन्स को काफी पसंद आता है. उनका इंस्टाग्राम उनकी बोल्ड और स्टनिंग फोटो से भरा हुआ हैं.
हाल ही में मोनालिसा ने साड़ी में फोटोशूट कराया है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. फोटो में मोनालिसा वाइट और पर्पल कलर की सिंपल सी साड़ी पहने हुए हैं. उन्होंने साड़ी को काफी अच्छे से कैरी किया हुआ है और कैमरे पर अलग-अलग पोज दे रही हैं. तस्वीरों में मोनालिसा काफी खूबसूरत लग रही हैं.

मोनालिसा का यह अवतार उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और वह जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. फोटो को अभी तक एक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

मोनालिसा बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. उन्होंने बिग बॉस के घर में अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत से शादी की थी. भोजपुरी सिनेमा के अलावा वह टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं.
भोजपुरी क्वीन मोनालिसा का 'मुआई दिहला राजा जी' गाना देख कहेंगे- ऊफ्फ ये अदाएं

टीवी सीरियल नजर में उनके डायन किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

इसके अलावा मोनालिसा 'मनी है तो हनी है', 'सरकार राज', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
साड़ी में गजब ढा रहीं है भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, ट्रेडिशनल लुक वायरल
अन्य खबरें
करिश्मा तन्ना पोल्का डॉट ड्रेस और हाई बन में लग रही हैं कयामत, देखें फोटो
रितेश पांडे के सॉन्ग जोताई नहीं दुंगी ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल-Video
लेटेस्ट फोटो में दिखा भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत का कूल अंदाज, दिल हार बैठे फैंस
सलमान खान के शो बिग बॉस 14 में पहले दिन होगी सिर्फ 11 कंटेस्टेंट की एंट्री