गौहर खान को लेकर होने वाली सास ने कह डाली ये बात, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
- गौहर खान और जैद दरबार के रिलेशनशिप की खबरें पिछले काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई है. ऐसे में हाल ही में सगाई की घोषणा करके इस कपल ने अपने रिलेशनशिप की पुष्टि कर दी है. जी हां जल्द ही गौहर और जैद शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

गौहर खान अपने बॉयफ्रेंड के संग जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इस मौके पर अब गौहर की सास ने एक्ट्रेस के लिए बेहद ही स्पेशल पोस्ट शेयर की है. बता दें गौहर खान की होने वाली सास का नाम फरजाना है, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के साथ फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा है. फरजाना ने लिखा- आपका स्वागत है हमारे घर में, गौहर खान और जैद दरबार को शुभकामनाएं. समर्थन मेरी ओर से, आशीर्वाद और प्यार, तुम दोनों के साथ हमेशा रहेगा.
खुश रहो हमेशा. फोटो में गौहर खान और उनकी सास दोनों ही ब्लू और व्हाइट आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं. तो वहीं दूसरी फोटो में गौहर की सास उन्हें किस करती हुई दिखाई दे रही हैं. गौहर खान और जैद दरबार ने गुरुवार को अपनी सगाई की घोषणा की थी. सोशल मीडिया पर जैद के संग गौहर ने फोटो शेयर की और कैप्शन में अंगूठी वाली इमोजी बनाई, और लिखा-हां कर दी है मैंने.
शाहरुख -काजोल की DDLJ ने की मराठा मंदिर में वापसी, महाराष्ट्र में खुले थिएटर्स
स्पॉटबॉय के एक रिपोर्ट कि मानें तो जौद दरबार और गौहर खान शादी के बंधन में 24 दिसंबर को बंध जाएंगे. 2 दिन का सेलिब्रेशन होगा, मुंबई के होटल में फंक्शन का आयोजन किया जाएगा. रिपोर्ट कि मानें तो दोनों ने हाल ही में प्री-वेडिंग का शूट भी करवाया है, जिसके लिए वो गोवा गए थे. वैसे अभी तक इस कपल ने शादी की तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.
अन्य खबरें
अब तक का सबसे लंबा करवाचौथ प्रीति जिंटा ने मनाया, पति संग फोटो शेयर किया फोटो
पूनम पांडे और सैम को मिली जमानत, अश्लील वीडियो शूट करने के चलते हुए थे गिरफ्तार