प्रियंका - निक जोनस के तलाक की खबरों पर मां मधु चोपड़ा का आया रिएक्शन, बताई सच्च

Indrajeet kumar, Last updated: Tue, 23rd Nov 2021, 10:11 AM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने अपनी बेटी और निक जोनास के अलग होने का होने की अटकलों का खंडन करते हुए कहा है कि ये सब बकवास है और अफवाह ना फैलाएं. देसी गर्ल प्रियंका के सोशल मीडिया अकाउंट पर जोनास सरनेम नाम हटने के बाद से दोनों के अलग होने की अटकलें लगाई जा रही थी.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने पति अमेरिकी सिंगर निक जोनस के साथ

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने अपनी बेटी और निक जोनास के अलग होने का होने की अटकलों का खंडन किया है. तलाक की ये अफवाह सोमवार शाम से चल रही है. प्रशंसकों ने जब देखा कि 'देसी गर्ल' ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर अपने नाम से जोनास सरनेम हटा दिया है तब से निक और प्रियंका के अलग होने की अटकले लगाई जाने लगी. प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने बताया कि ये सब बकवास और अफवाह ना फैलाएं. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में निक के साथ उनके क्वांटिको स्थित नए घर पर रहने लगी हैं. दोनों ने इस घर में पहली दीपावली भी मनाई. साथ ही सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर की थी.

गौरतलब है कि प्रियंका के इंस्टाग्राम बायो में अब प्रियंका चोपड़ा जोनास की जगह उनका नाम प्रियंका है. इसी को देखकर ये अटकले लगाई जाने लगी कि दोनों अलग होने वाले हैं. प्रियंका और निक जोनास की शादी साल 2018 में जयुपर में हुई थी. इस शादी में शामिल होने के लिए निक का सर परिवार अमेरिका से भारत आया था. इस शादी की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की पहली मुलाकात हॉलीवुड शो और फिल्मों में अभिनय करने के दौरान हुई थी.

तलाक की खबरों के बीच प्रियंका ने शेयर किया फिल्म Matrix का पोस्टर, फैंस बोले- सरनेम क्यों हटाया

कुछ दिनों पहले प्रियंका ने बताया था कि उन्हें उपहार में जो गहने मिले हैं वह उनकी सगाई की अंगूठी है. एक फैशन और लाइफस्टाइल मैगजीन से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि निक जोनस द्वारा गिफ्ट की गई उनकी सगाई की अंगूठी उन्हें बहुत ज्यादा पसंद आई थी. निक ने कथित तौर पर 2018 में अपनी सगाई में करीब 2,00,000 डॉलर की कीमत वाली अंगूठी भेंट की थी.

अन्य खबरें