मौनी रॉय और अली गोनी के सॉन्ग जोड़ा का दमदार टीजर हुआ रिलीज, देखें वीडियो
- मौनी रॉय और अली गोनी के सॉन्ग जोड़ा का टीजर रिलीज हो गया है. जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, साथ ही जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

अली गोनी और मौनी रॉय एक साथ एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं, जिसका टाइटल जोड़ा है. इस सॉन्ग को अफसाना खान ने गाया है. ये म्यूजिक वीडियो पीरियड ड्रामा पर आधारित है, इस सॉन्ग को जयपुर के रॉयल पैलेस में शूट किया गया है. इस सॉन्ग में मौनी रॉय क्वीन की भूमिका में नजर आ रही हैं. जो दूसरे औरत से अपने प्यार को वापस लाने के लिए लड़ती हैं. मौनी इन सब से बहुत ही मजबूती से निकलती हुई नजर आती हैं, और बहुत सारी औरतों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन जाती हैं.
कुछ देर पहले ही मौनी रॉय और अली गोनी के सॉन्ग जोड़ा के टीजर को रिलीज किया गया है. टीजर में मौनी रॉय एक डायलॉग बोलती हुई सुनाई दे रही हैं, मैं भी काशी जैसे थी एक रॉव की काशी. इस सॉन्ग के टीजर को मौनी रॉय ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इतनी देर में ही 77 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस सॉन्ग के टीजर को कितना पसंद कर रहे हैं.
Drug Case: प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के ठिकानों पर NCB की रेड, सुशांत सिंह केस में भी था नाम
ये कोई पहला मौका नहीं है जब मौनी रॉय के किसी सॉन्ग को इतना पसंद किया गया हो. मौनी रॉय का हर प्रोजेक्ट को इतना पसंद किया गया हो. मौनी रॉय का हर प्रोजेक्ट फैंस को खूब पसंद आता है.मौनी रॉय और अली गोनी पहली बार किसी प्रोजेक्ट में एक साथ नजर आने वाले हैं. दोनों का रॉयल लुक उनके फैंस के मन को खूब भा रहा है. इस सॉन्ग में महिलाओं की ताकत को दर्शाया गया है.
अन्य खबरें
अनुपमां फेम रुपाली गांगुली के ट्रेडिशनल लुक को देख, दिल हार बैठे फैंस
काम पर वापस लौटीं शहनाज गिल, दिलजीत दोसांझ ने शेयर की वीडियो तो फैंस हुए इमोशनल
सुहाना खान ने मां को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की शाहरुख-गौरी की रोमांटिक फोटो
कंगना रनौत को ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव, यूपी के ODOP का प्रचार करेंगी 'क्वीन'