मौनी रॉय और मृणाल ठाकुर ने David Beckham के साथ शेयर की फोटो, रणवीर सिंह बोले- Sex God
- एक्ट्रेस मौनी रॉय और मृणाल ठाकुर पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम से दोहा में मिले. एक्ट्रेसेस ने डेविड के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. उनके पोस्ट पर सभी खूब लाइक कमेंट कर रहे हैं. लेकिन रणवीर सिंह ने कुछ ऐसा कमेंट कर दिया जो खूब वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय और मृणाल ठाकुर फिलहाल दोहा, कतर में हैं. दोहा में F1 टूर्नामेंट में दोनों एक्ट्रेस पूर्व फुटबॉलर स्टार डेविड बेहकम से मिले. मौनी और मृणाल ने डेविड के साथ फोटो क्लिक कराई और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया. सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटो खूब वायरल हो रही है और सभी कमेंट भी कर रहे हैं. लेकिन एक्टर रणवीर सिंह के कमेंट ने सभी का ध्यान खींचा, जो चर्चा में है. हमेशा की तरह एक बार फिर से रणवीर अपने कमेंट के कारण चर्चा में बने हुए हैं. आइये जानते हैं एक्टर ने मौनी और मृणाल को डेविड के साथ फोटो में देख आखिर ऐसा क्या कमेंट कर डाला.
नागिन एक्ट्रेस मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है उसमें वह ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है और काफी खूबसूरत लग रही है. मौनी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा -What just happened. मौनी की इस फोटो पर रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा- OOO.
तीसरी बार शादी करने की तैयारी में आमिर खान ! इस एक्ट्रेस को बनाएंगे दुल्हन
वहीं जर्सी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने डेविड बेकहम के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है- और यह हुआ! अब तक की सबसे अच्छी रात. फोटो में डेविड और मृणाल दोनों कैमरे को देखकर स्माइल कर रहे है. डेविड के साथ मृणाल की ये फोटो खूब वायरल हो रही है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. रणवीर सिंह ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा 'सेक्स गॉड'.
मौनी और मृणाल के काम की बात करें तो मौनी रॉय आखिरी बार राजकुमार राव के साथ फिल्म मेड इन चाइना में नजर आई थी. वहीं मृणाल ठाकुर तूफान और धमाका जैसी फिल्मों के बाद शाहिद कपूर के साथ जर्सी में नजर आएंगी.
अजय देवगन ने इंड्स्ट्री में पूरे किए 3 दशक, पुराने दिनों को याद कर अक्षय कुमार ने दी बधाई
अन्य खबरें
अजय देवगन ने इंड्स्ट्री में पूरे किए 3 दशक, पुराने दिनों को याद कर अक्षय कुमार ने दी बधाई
तीसरी बार शादी करने की तैयारी में आमिर खान ! इस एक्ट्रेस को बनाएंगे दुल्हन
राजकुमार ने पत्रलेखा से कहा- तुम भी सिंदूर लगा दो, देखें राजलेखा की वेडिंग डे का Video
राजकुमार-पत्रलेखा की पजामा पार्टी की फोटो वायरल, नाइटी और हवाई चप्पल में दिखीं फराह खान