राज कौशल के निधन के बाद मंदिरा बेदी से मिलीं मौनी रॉय, फोटो शेयर कर लिखी ये बात

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Jul 2021, 3:05 PM IST
  • मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की मौत हाल ही में हुई.पति के निधन के बाद मंदिरा काफी मुश्किल समय से गुजर रही है. ऐसे में उनकी बेस्ट फ्रेंड मौरी रॉय उन्हें हिम्मत देती नजर आईं. मौनी ने मंदिरा के साथ कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उसके बारे में खास बातें लिखी.
मंदिरा बेदी -मौनी रॉय फोटो. साभार-इंस्टाग्राम

हाल ही में एक्ट्रेस मंदिरा बेदी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उनके पति राज कौशल का निधन हार्ट अटैक से हुआ. मंदिरा बेदी पति के मौत के बाद पूरी तरह से टूट गईं. हालांकि अब धीरे धीरे वह इस दुख से बाहर आ रही है. ऐसे मुश्किल समय में फैंस से लेकर दोस्त तक उन्हें हिम्मत देते नजर आ रहे हैं. हाल ही में मंदिरा की बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय उनके घर पहुंची.

मौनी रॉय ने मंदिरा के घर पर उनसे मुलाकात की. इसकी फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. शेयर की गई फोटो में दोनों के बीच खास दोस्ती और बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है. फोटो को शेयर करते हुए मॉनी ने कैप्शन में मंदिरा के बारे में लिखा है- ' मेरी मजबूत बेबी'. मंदिरा और मौनी क्लोज फ्रेंड्स हैं. इससे पहले भी कई मौकों पर दोनों को साथ देखा गया है. मौनी के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं औऱ बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट कर मंदिरा का हौसला बढ़ा रहे हैं.

इससे पहले मंदिरा बेदी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस वीडियो में उन्हें अपनी मां के साथ वॉक करते हुए देखा गया था. पति राज के निधन के बाद मंदिरा पहली बार मां के साथ बाहर पब्लिक प्लेस में नजर आई थी. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर फैंस की खूब प्रतिक्रिया देखने को मिली. लोगों ने उन्हें ब्रेव लेडी कहा.

देवोलीना भट्टाचार्जी ने शेयर की बेहद बोल्ड फोटोज, क्लीवेज फ्लॉन्ट करती आईं नजर

अन्य खबरें