शादी के बाद मौनी रॉय ने शेयर की हल्दी सेरेमनी की Photo-Video, पति सूरज के गालों पर..
- मौनी रॉय ने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ 27 जनवरी को गोवा में शादी रचाई. दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई. धीरे-धीरे मौनी खुद अपनी शादी की खूबसूरत झलक फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. मौनी ने अब हल्दी सेरेमनी की फोटो वीडियो शेयर की है, जो खूब पसंद की जा रही है.

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉयअपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.सूरज और मौनी ने गोवा में 27 जनवरी को सात फेरे लिए. शादी में परिवार के लोग और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए. मौनी और सूरद ने बंगाली और मलयाली रीति-रिवाज में शादी रचाई. शादी की हर रस्मों में मौनी बला की खूबसूरत लग रही थीं. सोशल मीडिया पर हल्दी, संगीत, मेहंदी से लेकर शादी की फोटो वीडियो खूब देखने को मिली. लेकिन अब मौनी खुद फैंस के साथ एक-एक कर शादी की फोटो वीडियो शेयर कर रही है. इन अनसीन फोटो-वीडियो में हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत झलक देखने को मिल रही है.
मौनी ने सोशल मीडिया पर जैसे ही हल्दी सेरेमनी की फोटो वीडियो शेयर की तो फैंस इन फोटो से अपनी नजरें नहीं हटा पाए. हल्दी सेरेमनी में दूल्हा-दुल्हन और सभी मेहमान खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. फूलों की बारिश और हल्दी का पीला रंग चढ़ने के बाद मौनी की खूबसूरत में चार चांद लग गए. वहीं व्हाइट ड्रेस में वह परी से कम नहीं लग रही हैं.
Mouni Suraj Kissing Video: एयरपोर्ट पर मौनी-सूरज ने किया किस, लाल साड़ी में दिखीं खूबसूरत
हल्दी सेरेमनी के दौरान मौनी और सूरज के चेहरे पर शादी की खुशी और रौनक साफ देखी जा सकती है. दोनों ने हल्दी सेरेमनी में खूब मस्ती की. एक फोटो में कपल डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं एक फोटो में मौनी खुद अपने पति के गालों पर हल्दी लगाती दिखीं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में आए सभी मेहमान और परिवार वाले दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगा रहे हैं. मौनी और सूरज काफी रोमांटिक अंदाज में भी दिखे. सूरज मौनी को अपनी गोद में उठा लेते हैं और प्यार जताते हैं. फोटो वीडियो में मौनी और सूरज की जोड़ी जबरदस्त लग रही है.
मौनी और सूरज की शादी में टीवी जगत के जाने माने सेलेब्स भी शामिल हुए. अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी, मीत ब्रदर्स और ओंकार कपूर के साथ सूरज के कई दोस्त भी शादी में शामिल हुए.
एसएस राजामौली की RRR की नई रिलीज डेट का ऐलान, अब इस दिन देख सकेंगे फिल्म
अन्य खबरें
एसएस राजामौली की RRR की नई रिलीज डेट का ऐलान, अब इस दिन देख सकेंगे फिल्म
Video: गुटखा फैन से परेशान हुईं उर्फी, एक्ट्रेस को देख सड़क पर कर दी ये गंदी हरकत
Video: तूने मारी एंट्री गाने पर जेठालाल और बबीता जी का डांस देख कहेंगे वाह टप्पू के पापा
Mouni Suraj Kissing Video: एयरपोर्ट पर मौनी-सूरज ने किया किस, लाल साड़ी में दिखीं खूबसूरत