मौनी रॉय ने पोस्ट शेयर कर बताया अगले जन्म में लोग क्यों बनते हैं सांप-सुअर

Anuradha Raj, Last updated: Sun, 10th Oct 2021, 2:28 PM IST
  • एक्ट्रेस मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. अपने पोस्ट के जरिए मौनी ने भगवत गीता के सीख को बताने की कोशिश की है.
मौनी रॉय का ग्लैमरस अंदाज

छोटे परदे से बड़े परदे की तरफ रुख करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं. फैंस उनके हर अंदाज को खूब पसंद करते हैं. एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. हाल ही में मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद ही शानदार नोट शेयर किया है. मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर भगवत गीता के पेज को शेयर करते हुए इस चैप्टर की सीख को बताया है. मौनी रॉय ने बताया है कि अगले जन्म में लोग किस तरह से सुअर और सांप बनते हैं.

 भगवत गीता के सीख को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने लिखा है हर अध्याय में से चैप्टर 8 जो पूरा प्यार और समर्पण भाव को दर्शाता है उसने मेरे दिल को छू लिया है. मौनी रॉय ने बाताया है कि किस तरह से अंत में हम मृत्यु के बारे में सोचते हैं. उसके बाद हमें वही मिलता है और अगले जन्म में हम वही बनकर आते हैं. उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो अगर खाने के बारे में हम सोचते हैं तो सुअर बनकर वापस लौटते हैं. 

 

Bigg Boss 15: निक्की तंबोली ने प्रतीक सहजपाल को किया सपोर्ट और जय भानुशाली पर कसा तंज

अपने पोस्ट में आगे लिखा है- पैसे के बारे में जो लोग सोचते हैं वो सांप बनकर वापस आते हैं. मौनी ने लिखा कि जिंदगी का मतलब क्या होता है हम अगर अपने परमात्मा के चरण में कमल ना पा सकें. मौनी ने आगे लिखा अगर संभव हो तो इसे जरूर पढ़ें . अगर कोई गलती हुई हो मुझसे तो माफ कर दें. मैंने जो प्रेम के साथ सीखा है वो मैं आपसे बांटना चाहती थी. हरे कृष्णा.

 

अन्य खबरें