नए साल पर मृणाल ठाकुर ने सुनाई बुरी खबर, जर्सी एक्ट्रेस हुईं कोरोना पॉजिटिव
- देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं. हाल ही में एक्ट्रेस नोरा फतेही कोरोना पॉजिटिव हुईं थीं. अब मृणाल ठाकुर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. नए साल के मौके पर मृणाल ने फैंस को इस बुरी खबर की जानकारी दी.

नए साल के मौके पर सभी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर फैंस को नए साल की बधाई दी. तो वहीं कुछ सेलेब्स खास अंदाज में नए साल का स्वागत करते नजर आए. लेकिन एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने नए न्यू ईयर में एक बुरी खबर फैंस को दी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस को जानकारी दी कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वह फिलहाल ठीक महसूस कर रही है. लेकिन साल के पहले दिन मृणाल की इस जानकारी से फैंस चिंता में आ गए. सभी जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
मृणाल ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 'मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुझमें हल्के लक्षण हैं लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूं. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं अपने डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल के बताए नियमों का पालन कर रही हूं. अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं तो आपसे अनुरोध है कि कृपया तुरंत टेस्ट करवाएं. सभी सुरक्षित रहें.'
RRR Movie postponed: 7 जनवरी को रिलीज नहीं होगी राजमौली की फिल्म RRR, कोरोना बना कारण
मृणाल ठाकुर इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें उनके साथ शाहिद कपूर नजर आएंगे. फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट टाल दी. फिलहाल जर्सी की नई रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है. इससे पहले मृणाल फरहान के साथ 'तूफान' में नजर आई थी.

देशभर में कोरोना ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं. खास कर दिल्ली मुंबई जैसे जगहों पर स्थिति बेहद गंभीर हैं. बॉलीवुड में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. हाल ही में करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, सीमा खान, महीप कपूर ,शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर, करण बूलानी, एक्टर रणवीर शौरी, नोरा फतेही और शिल्पा शिरोडकर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी.
बॉलीवुड में पैर पसार रहा कोरोना, अब नोरा फतेही और शिल्पा शिरोडकर हुईं कोविड पॉजिटिव
अन्य खबरें
RRR Movie postponed: 7 जनवरी को रिलीज नहीं होगी राजमौली की फिल्म RRR, कोरोना बना कारण
Year 2021: बॉक्स ऑफिस पर महज ‘सूर्यवंशी’ हिट, ‘83’ ने भी किया निराश
नुसरत जहां ने किया यशदास गुप्ता संग अपनी लव स्टोरी का खुलासा, बोलीं- मेरा प्यार मेरी पसंद..
बॉलीवुड में पैर पसार रहा कोरोना, अब नोरा फतेही और शिल्पा शिरोडकर हुईं कोविड पॉजिटिव