नारियों के खिलाफ दिए गए अपने बयान पर मुकेश खन्ना ने ट्रोल होने के बाद दी सफाई
- एक्टर मुकेश खन्ना इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. वो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हुए नजर आ रहे हैं. फिर चाहे वो सुशांत सिंह राजपूत का केस हो, या फिर महिलाओं की सुरक्षा की बात. हाल ही में महिलाओं के खिलाफ एक बयान देकर मुकेश खन्ना विवादों में फंस गए थे.

महिलाओं पर विवादित बयान देकर मुसीबतों में फंसे एक्टर मुकेश खन्ना अब इस मुद्दे पर सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. मुकेश खन्ना अपने उस वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि गलत तरीके से उनकी बात को पेश किया जा रहा है. महिलाओं के काम के खिलाफ वो कभी से नहीं है, बल्कि उनकी चिंता महिलाओं की सुरक्षा को लेकर है. अपने वीडियो को शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने लिखा है कि सचमुच मुझे हैरानी हो रही है, क्योंकि बहुत ही गलत तरीके से मेरे स्टेटमेंट को पेश किया जा रहा है.
औरतों के खिलाफ बताया जा रहा है मुझे. नारियों की जितनी मैं इज्जत करता हूं, कोई शायद ही उतनी करता होगा. लक्ष्मी बॉम्ब के नाम का इसलिए मैंने विरोध किया. नारियों की सुरक्षा को लेकर बहुत ही ज्याता चिंतित हूं. मैं हर रेप कांड के खिलाफ में बोलता हूं. कुछ लोगों ने मैरे एक इंटरव्यू की क्लिपिंग को लेकर शोच मचाते हुए नजर आ रहे हैं. औरतों को काम नहीं करना चाहिए ऐसा कभी नहीं कहा मैंने.
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म का नए नाम लक्ष्मी के साथ पोस्टर रिलीज
मीटू की शुरूआत कैसे होती है मैं सिर्फ ये बताने की कोशिश कर रहा था. औरतों ने हमारे देश में हर फील्ड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. मैं सिर्फ ये कहना चाह रहा था कि बाहर जाकर नारी के काम करने से क्या दिक्कतें पैदा हो सकती हैं. बच्चे जैसे घर में अकेले हो जाते हैं. जो हारों सालों से चला आ रहा है पुरुष धर्म और नारी धर्म मैं उसकी बात कर रहा था.
अन्य खबरें
खेसारी लाल और रानी चटर्जी का गाना ‘पातर-पातर पियवा के’ ने फैंस के दिलों में लगाई
निधि झा के डांस वीडियो 'देहिया के अब ता कसल पुर्जा पुर्जा' ने हिलाया सोशल मीडिया