मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा शो को बताया घटिया, शो में न जाने की बताई वजह
- मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा को वाहियात बताया, कहा पता नहीं लोग कैसे इस वाहियात शो को देखकर हंसते हैं।
सोनी टीवी के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’में हाल ही में महारभारत के स्टारकास्ट पहुंचे थें. भारत में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले भीष्मपितामह उर्फ मुकेश खन्ना महाभारत स्पेशल एपिसोड में नजर नहीं आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में मुकेश खन्ना को इंवाइट किया गया था, लेकिन उन्होंने आने से इनकार कर दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये बताया कि वह क्यों नहीं आएं.
मुकेश खन्ना ने लिखा, “ये प्रश्न वायरल हो चुका है कि महाभारत शो में भीष्म पितामह क्यों नहीं? कोई कहता है उनको इंवाइट नहीं किया गया. कोई कहता है उन्होंने ख़ुद मना किया. ये सच है कि महाभारत भीष्म के बिना अधूरी है. ये सच है कि इंवाइट न करने का सवाल ही नहीं उठता. ये भी सच है की मैंने ख़ुद मना कर दिया था. अब ये भी सच है कि लोग मुझसे पूछेंगे कि कपिल शर्मा जैसे बड़े शो को कोई मना कैसे कर सकता है? बड़े से बड़ा एक्टर जाता है. जाते होंगे, लेकिन मुकेश खन्ना नहीं जाएगा!”
काजल अग्रवाल ने की इस शख्स से चोरी-छिपे सगाई? जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी
उन्होंने ने लिखा कि यही प्रश्न गूफ़ी ने मुझसे पूछा कि रामायण के बाद वे लोग हमें इंवाइट करने वाले हैं. मैंने कहा तुम सब जाओ मैं नहीं जाऊंगा. कारण ये कि भले ही कपिल शर्मा शो पूरे देश में पॉप्युलर है. परंतु मुझे इससे ज़्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता. फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है, जिसमें मर्द, औरतों के कपड़े पहनता है. घटिया हरकतें करता है और लोग पेट पकड़ कर हंसते हैं.
इस शो में लोग क्यों हैं हैं करके हँसते हैं मुझे आज तक समझ नहीं आया।एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठा कर रखते हैं। उसका काम है हँसना।हँसी ना भी आए तो भी हँसना।इसके उन्हें पैसे मिलते हैं।पहले इस काम के लिए सिद्ध भाई बैठते थे।अब अर्चना बहन बैठती है। काम? सिर्फ़ हा हा हा करना !!!
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) October 4, 2020
उन्होंने आगे कहा कि “इस शो में लोग क्यों हैं क्या करके हंसते हैं . मुझे आज तक समझ नहीं आया. एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठा कर रखते हैं. उसका काम है हंसना. हंसी न भी आए तो भी हंसना. इसके उन्हें पैसे मिलते हैं. पहले इस काम के लिए सिद्धु भाई बैठते थे. अब अर्चना बहन बैठती हैं. काम? सिर्फ़ हा हा हा करना!!
कारण ये कि भले ही कपिल शो पूरे देश में पॉप्युलर है।परंतु मुझे इससे ज़्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता। फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है। जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है।घटिया हरकतें करता है और लोग पेट पकड़ कर हँसते हैं।
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) October 4, 2020
एक उदाहरण दूंगा. आप समझ जाएंगे कि कॉमेडी का स्तर कितना घटिया है इस शो में. आप सबने देखा होगा. इसके पहले का रामायण शो. कपिल, अरुण गोविल को पूछता है. आप बीच पर नहा रहे हो. भीड़ में से एक बंदा चिल्ला कर बोलता है.. अरे देखो-देखो राम जी भी वीआईपी अंडरवियर पहनते हैं! आप क्या कहेंगे?मैंने सिर्फ़ प्रोमो देखा. उसमें अरुण गोविल जो श्री राम जी की इमेज लेकर घूमते हैं, सिर्फ़ मुस्कुरा दिए. जिसको दुनिया राम के रूप में देखती है, उससे आप यह घटिया प्रश्न पूछ कैसे सकते हैं! नहीं मालूम अरुण ने जवाब में क्या कहा. मैं होता तो कपिल का मुंह बंद करा देता. इसीलिए मैं नहीं गया.”
इस शो में लोग क्यों हैं हैं करके हँसते हैं मुझे आज तक समझ नहीं आया।एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठा कर रखते हैं। उसका काम है हँसना।हँसी ना भी आए तो भी हँसना।इसके उन्हें पैसे मिलते हैं।पहले इस काम के लिए सिद्ध भाई बैठते थे।अब अर्चना बहन बैठती है। काम? सिर्फ़ हा हा हा करना !!!
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) October 4, 2020
अन्य खबरें
काजल अग्रवाल ने की इस शख्स से चोरी-छिपे सगाई? जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी
पंकज त्रिपाठी की वेबसीरीज मिर्जापुर 2 का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज