ड्रग्स केस में आर्यन खान को नहीं मिली जमानत, 14 अक्टूबर को होगी सुनवाई

Ankul Kaushik, Last updated: Wed, 13th Oct 2021, 5:59 PM IST
  • बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं. आज बुधवार को एनडीपीएस कोर्ट में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर सुनवाई काफी लंबी चली और आज फिर आर्यन को जमानत नहीं मिली है. इसके बाद कोर्ट ने यह सुनवाई कल 14 अक्टूबर के लिए टाल दी है.
आर्यन खान (फाइल फोटो)

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर आज बुधवार को एनडीपीएस अदालत में फिर से सुनवाई हुई. इस सुनवाई में आर्यन को फिर जमानत नहीं मिली और यह सुनवाई कोर्ट ने कल 14 अक्टूबर तक के लिए टाल दी है. इससे पहले कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका को खारिज करते हुए 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस केस की सुनवाई होते ही एनसीबी ने कहा कि वह आर्यन खान की जमानत याचिका पर का विरोध करेगी. इसके साथ ही एनसीबी ने कहा कि ड्रग्स केस में आर्यन खान से जुड़े अंतरराष्ट्रीय संबंधों का भी पता चला है. एनसीबी ने आर्यन खान की जमानत अर्जी पर दायर याचिका का जवाब देते हुए कहा कि गंभीर अपराधों में आर्यन खान की भूमिका और संलिप्तता है जिसमें अवैध मादक पदार्थों की तस्करी भी शामिल है.

एनसीबी ने कहा आर्यन खान सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है और अन्य गवाहों को भी प्रभावित कर सकता है जिन्हें वह व्यक्तिगत रूप से जानता है. वहीं आर्यन खान के वकील ने कहा कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स भी बरामद नहीं हुआ है. प्रतीक गाबा ने आर्यन को पार्टी में आमंत्रित किया था और जिसे एनसीबी ने गिरफ्तार नहीं किया है. जब एनसीबी ने आर्यन खान को गिरफ्तार किया तो उसके पास ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे भी नहीं थे.

NCB ड्रग्स केस: शाहरुख के बेटे आर्यन खान जेल गए, अंतरिम जमानत पर सुनवाई शुक्रवार को

वहीं एनसीबी की लिए अमित देसाई ने कहा कि मैं एनसीबी के कामों की तारीफ करता हूं कि वह अच्छा काम कर रहे हैं बहुतों को गिरफ्तार कर रहे हैं. हालांकि वह उन्हें उन लोगों को पकड़ने का अधिकार नहीं है जो इन मामलो में संलिप्त नहीं हैं. बता दें कि एनसीबी ने आर्यन खान सहित 11 लोगों को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में चलने वाली रेव पार्टी में छापेमारी के दौरान पकड़ा था. इस दौरान एनसीबी की टीम ने क्रूज से भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किया था.

अन्य खबरें