Mumbai Cruise Drugs Bust: क्या होती हैं रेव पार्टियां, किन-किन ड्रग्स का किया जाता है इस्तेमाल

NCB ने शनिवार को एक लग्जरी क्रूज में छापेमारी की, जो मुंबई से गोवा जा रहा था, और ड्रग्स बरामद किए. उस क्रूज में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मौजूद पाया गया. अब इस मामले में आर्यन से एनसीबी पूछताछ करने में लगी हुई है. आर्यन के अलावा आठ लोगों से और पूछताछ की जा रही है. इस छापेमारी के दौरान कई तरह के ड्रग्स भी बरामद किए गए है. बता दें ये एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी होने वाली थी जिसका भांडाफोड़ एनसीबी ने किया. वैसे ये रेव पार्टी का कोई पहला मामला नहीं है. आए दिन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत कई शहरों में रेव पार्टी होती है. जहां खुलेआम अय्याशी करने का पूरी तरह से इंतजाम हुआ रहता है. बेहद ही गुपचुप तरीके से शराब, ड्रग्स और नाच-गाने के इस काकटेल का आयोजन होता है.
किसी को भी इसकी बिलकुल भनक नहीं लगती है. मालूम हो भीड़भाड़ से दीर ज्यादातक रेव पार्टियों का आयोजन होता है. काफी तेजी से इन दिनों दुनिया में रेव पार्टी का चलन बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. ऐसा माना जाता है कि 80 और 90 के दशक के दौरान ही इन रेव पार्टियों का चलन शुरू हो गया था. रेव पार्टी का मतलब होता है मौज मस्ती और जोश से भरी महफील. गौरकानूनी ड्रग्स को इन पार्टियों में धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जाता है. ये पार्टियां गुपचुप तरीके से होती हैं, जिसमें रईसजादों का काफी मजमा देखने को मिलता है.
क्रूज ड्रग्स पार्टी को लेकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित आठ लोगों से पूछताछ जारी: NCB
तेज म्यूजिक बजती है यहां. पूरी रात अमीरजादे इस पार्टी में नाचते हैं. इन पार्टियों में जमकर पैसा बहता है. रेव पार्टियां नशीचे पदार्थ बेचने वालों के लिए किसी लॉटरी से बिलकुल भी कम नहीं होती है. इस पार्टी में शामिल होने के लिए मोटी रकम चुकानी पर्टी है. गांजा, चरस, कोकीन, हशीश, एलएसडी, मेफेड्रोन जैसे ड्रग्स का इस पार्टी में इस्तेमाल किया जाता है. 7 से 8 घंटों तक इन ड्रग्स का असर रहता है. ड्रग्स रेव पार्टियो के आयोजक ही उपलब्ध करवाते हैं. इन पार्टियों में सिर्फ लड़कों की ही नहीं बल्कि लड़कियों की भी अच्छी संख्या देखने को मिलती है.
अन्य खबरें
शाहरुख खान के बेटे आर्यन से NCB की पूछताछ, मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी में शामिल होने पर सवाल
अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa का फर्स्ट लुक रिलीज, रश्मिका मंदाना को देख चौंक गए फैंस
Bigg Boss 15: सलमान खान के शो बिग बॉस 15 के फाइनल कंटेस्टेंट की लिस्ट आई सामने