सुशांत केस: मुंबई पुलिस को गाली देने में 80000 फेक एकाउंट, विदेश से चला कैंपेन
- मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि 80 हजार फेक अकाउंट बनाकर सुशांत सिंह राजूपत केस में मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार की छवि खराब करने की कोशिश की गई. सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस की जांच के खिलाफ इटली, जापान, पोलैंड, स्लोवेनिया, इंडोनेशिया, तुर्की, थाईलैंड, रोमानिया और फ्रांस जैसे देशों से कैंपेन चला.

मुंबई. मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में मुंबई पुलिस की जांच और महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर 80 हजार से ज्यादा फर्जी अकाउंट बनाए गए. मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने साइबर सेल को पूरे मामले की जांच करके केस दर्ज करने का आदेॆश दिया है.
मुंबई पुलिस की साइबर यूनिट ने रिपोर्ट तैयार की है जिसमें बताया गया है कि मुंबई पुलिस की जांच के खिलाफ माहौल बनाने के लिए संगठित तरीके से सोशल मीडिया कैंपन चला. इटली, जापान, पोलैंड, स्लोवेनिया, इंडोनेशिया, तुर्की, थाईलैंड, रोमानिया और फ्रांस जैसे देशों से विदेशी भाषा तक में सोशल मीडिया पोस्ट हुए और हैशटैग ट्रेंड कराए गए.
AIIMS की फॉरेंसिक रिपोर्ट से खारिज हुई सुशांत मर्डर थ्योरी, सुसाइड पर लगी मुहर
पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा- मुंबई पुलिस के खिलाफ ये प्रचार सिर्फ इसलिए चलाया गया ताकि हमारा मनोबल तोड़ा जा सके और ये सब तब किया गया जब हमारे 84 जवान कोरोना से लड़ते हुए शहीद हो चुके थे और 6000 से ज्यादा कोरोना के मरीज बन गए थे. ये एक मोटिवेटेड अभियान था जिसका मकसद मुंबई पुलिस को बदनाम करना और जांच को पटरी से उतारना था. सोशल मीडिया पर फेक एकाउंट बनाए गए जिससे पुलिस को गाली दी गई. हमारी साइबर सेल पूरे मसले की गहराई से जांच कर रही है और जो कोई भी कानून का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
सुशांत के फैमिली वकील ने कहा- CBI से करेंगे नई फारेंसिक टीम गठन के लिए अनुरोध
एम्स की टीम से सुशांत केस में मर्डर एंगल खारिज होने पर परमबीर सिंह ने कहा कि हमने बहुत पेशेवर तरीके से केस की जांच की थी. सीबीआई ने एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाया था जिसने हमारी जांच, कूपर हॉस्पिटल और फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट को सही ठहराया है. कुछ लोगों के अलावा किसी को हमारी जांच के बारे में कुछ नहीं पता था लेकिन जांच की आलोचना करने वाले काफी लोग थे.
अन्य खबरें
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एम्स के डॉक्टर का लीक्ड ऑडियो आया सामने
सुशांत सिंह राजपूत के जीजा विशाल चिंतित, कहा- क्या मिल पाएगा एक्टर को न्याय