राज कुंद्रा को मुंबई हाई कोर्ट ने दी अंतरिम राहत, जमानत पर 25 अगस्‍त को सुनवाई

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Aug 2021, 4:17 PM IST
  • पोर्न वीडियो मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को बॉम्बे हाई कोर्ट ने अंतरिम राहत दी है
राज कुंद्रा को हाई कोर्ट ने दी अंतरिम राहत,

पोर्न वीडियो मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को बॉम्बे हाई कोर्ट ने अंतरिम राहत दी है. उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई 25 अगस्त को होगी. हाई कोर्ट ने पहले राज कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद राज कुंद्रा की तरफ से हाई कोर्ट में अपील की गई थी. वहीं उनकी जमानत याचिका को भी स्‍वीकार करते हुए उस पर 25 अगस्‍त को सुनवाई की तारीख तय की है.

इससे पहले 7 अगस्‍त को कोर्ट ने राज कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. साल 2020 में दर्ज एफआईआर में राज कुंद्रा के ख‍िलाफ कई ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म्‍स पर अश्‍लील वीडियो प्रसारित करने के आरोप हैं। कोर्ट में बुधवार को इसी मामले में सुनवाई हुई है. राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने स्टेटमेंट में राज कुंद्रा को पोर्न वीडियो रैकेट का मास्टरमाइंड बताया था. राज की गिरफ्तारी के बाद कई और लोगों को भी अरेस्ट किया जा चुका है.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने कर ली चोरी छुपे सगाई!

वहीं शर्लिन चोपड़ा से लेकर पूनम पांडे तक राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. वहीं गिरफ्तारी से बचने के लिए राज पर पुलिस को 25 लाख रुपये घूस देने का आरोप भी लगा था. मुंबई पुलिस के मुताबिक, राज ने अपने ऐप हॉटशॉट्स के सब्सक्राइबर्स से 1.17 करोड़ रुपये कमाए, जो ऐप्पल ऐप स्टोर द्वारा की गई है. ये कमाई अगस्त से लेकर दिसंबर 2020 की है. यही नहीं राज का टारगेट 2023 तक 34 करोड़ रुपये कमाने का था. इसके अलावा राज के गूगल प्ले के मोबाइल फोन ऐप की कमाई का पता लगना अभी बाकी है.

 

अन्य खबरें