सलमान खान की 'राधे' का मीम मुंबई पुलिस ने किया शेयर, बताया मास्क क्यों है जरूरी

Smart News Team, Last updated: Mon, 26th Apr 2021, 2:30 PM IST
  • कोरोना के प्रति लोगों को मास्क पहनने और जागरूकता फैलाने के लिए फिल्म राधे के कई मीम्स बनाए जा रहे हैं. जो इन दिनों सोशल मीडिया के ट्रेंड में है.
'राधे' का मीम 

देश भर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, हर तरफ कोरोना को लेकर नए-नए नियम बनाए जा रहे हैं. ताकि जल्द से जल्द कोरोना से छुटकारा पाया जा सके. ऐसे में सलमान खान की फिल्म राधे जो इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं. हमेशा की तरह सलमान खान की फिल्मों के डायलॉग फेमस हो जाते हैं. इस बार भी ऐसा ही कुछ, कोरोना के प्रति लोगों को मास्क पहनने और जागरूकता फैलाने के लिए फिल्म राधे के कई मीम्स बनाए जा रहे हैं. जो इन दिनों सोशलमीडिया के ट्रेंड में है.

मुंबई पुलिस ने फिल्म राधे की एक मीम्स को शेयर करते हुए लिखा है कि अगर आप मास्क नहीं पहनेंगे तो कोरोना आपके साथ ऐसा ही बर्ताव करेगा. इस मीम्स में रणदीप हुड्डा विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं जिसके चेहरे पर कोरोना की फोटो है और सामने सलमान खान है इस सीन में रणदीप हुड्डा कहते हैं आई लव इट. इस मीम्स से ये मैसेज देने की कोशिश की गई है कि कोई अगर बिना मास्क बाहर जाएगा तो कोविड का शिकार हो जाएगा.

आमना शरीफ ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो, लग रहीं बेहद खूबसूरत

मुंबई पुलिस

इस मीम्स को मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, साथ ही ये सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल है. यूजर से लेकर सेलेब तक इस मीम्स पर रिएक्ट कर रहे हैं. सिंगर अर्जुन कानूनगो भी इस मीम को शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए. यह पहली बार नहीं हैं जब मुंबई पुलिस ने किसी फिल्म के सीन का इस्तमाल कर लोगों को जागरूक किया है.

अन्य खबरें