अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे पर लगा ये आरोप, मुंबई पुलिस ने किया सस्पेंड

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 17th Feb 2022, 9:49 AM IST
  • अमिताभ बच्चन के पूर्व बॉडीगार्ड और मुंबई पुलिस के कॉन्सटेबल जितेंद्र शिंदे को सस्पेंड कर दिया गया है. जितेंद्र पर आय से अधिक संपत्ति रखने के बाद अब सर्विस नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. इसे लेकर विभागीय जांच भी शुरू हो चुकी है.
अमिताभ बच्चन (फोटो-सोशल मीडिया)

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के पर्सनल बॉडीगार्ड रहे जितेंद्र शिंदे से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है. जितेंद्र शिंदे को मुंबई पुलिस ने सेवा नियमों का उल्लंघन करने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. इस आरोप के बाद जितेंद्र के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो चुकी है. जितेंद्र कई सालों तक अमिताभ के पर्सनल बॉडीगार्ड भी रहे. इससे पहले जितेंद्र आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में भी खबरों में आए थे. उस समय बताया गया था कि अमिताभ अपने पर्सनल बॉडीगार्ड जितेंद्र को सालाना 1.5 करोड़ रुपये देते हैं. 

जितेंद्र साल 2015 से 2021 तक अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड रहे. लेकिन आय से अधिक संपत्ति होने का मामला सामने आने के बाद अगस्त 2021 में जितेंद्र को मुंबई के डीबी मार पुलिस थाने में तैनात कर दिया गया था. लेकिन इस मामले के शांत होने के बाद अब जितेंद्र कथित तौर पर सर्विस के नियमों के उल्लंघन किए जाने के नए आरोपों में फंस चुके है. बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार उन्हें सस्पेंशन ऑर्डर भी मिल चुका है.

कोरोना काल में बॉलीवुड को मिला OTT का सहारा, जानें कैसे

खबरों की माने तो, शिंदे ने अपने सीनियर अधिकारियों को बगैर बताए 4 बार सिंगापुर और दुबई की यात्रा की थी. लेकिन नियमों के मुताबिक अगर वह देश से बाहर कोई यात्रा करते हैं इसी जानाकारी सीनियर अधिकारियों देना जरूरी है. इसके अलावा शिंदे ने अपनी पत्नी के नाम से एक सिक्यॉरिटी एजेंसी बनाई थी. इसी एजेंसी के तहत वह अमिताभ बच्चन को सुरक्षा देते थे. लेकिन इस सिक्यॉरिटी एजेंसी का सारा पैसा पत्नी के बजाय शिंदे के अकाउंट में ही आ रहा था.

जब मामले की छानबीन हुई तो यह भी पता चला कि शिंदे ने कई संपत्तियां भी खरीदी है. अब सस्पेंड किए जाने के बाद उनके खिलाफ पुलिस कमिश्नर के एक जांच सिमिति का गठन कर दिया है. इस जांच समिति को मुंबई पुलिस के अडिशनल कमिश्नर दिलीप सावंत हेड कर रहे हैं.

फिल्म सेट पर इन स्टार्स को हुआ प्यार लेकिन लवस्टोरी हो गई फेल, शादी तक नहीं पहुंची बात

 

अन्य खबरें