बॉलीवुड को मुंबई पुलिस ने बताया महिला विरोधी, कबीर सिंह के सीन पर ऐसे उठाए सवाल

Anuradha Raj, Last updated: Fri, 1st Oct 2021, 12:42 PM IST
  • मुंबई पुलिस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बॉलीवुड की कुछ फिल्मों के सीन पर आपत्ति जाहिर की है. जिसमें दो बार शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह को मेंशन किया गया है.
कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर

अक्सर मुंबई पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर जबरदस्त क्रिएटिविटी देखने को मिल जी जाती है.जहां अक्सर बॉलीवुड एक्टर्स हो या फिल्म उनकी फिल्में मीम तो बनती ही है, और आए दिन ये मीम वायरल भी होते रहते हैं. अब हाल ही में में मुंबई पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई बॉलीवुड फिल्मों के सीन शेयर किए गए हैं. जिसमें बताया गया है कि बॉलीवुड फिल्मों के सीन और डायलॉग किस तरह से महिला विरोधी है, जिसे बॉलीवुड नॉर्मलाइज करके दिखाता है. फिल्मों के पोस्टर भी मुंबई पुलिस के द्वारा शेयर किया गया है.

 कबीर सिंह फिल्म का जिक्र दो बार किया गया है. अपनी गर्लफ्रेंड से पहले सीन में कबीर सिंह कहता है कि चुन्नी ठीक करो प्रीति. वहीं इसी फिल्म का एक और डायलॉग है जिसमें कबीर सिंह कहता है कि वो मेरी बंदी है. कबीर सिंह के अलावा पुलिस ने जिन फिल्मों के सीन पर आपत्ति जताई है, वो हम तुम्हारे हैं सनम, दिल धड़कने दो, दबंग, गोलमाल, चश्मे बद्दूर और उजड़ा चमन है. अपने पोस्ट में मुंबई पुलिस ने लिखा है हमारे समाज का आईना होता है सिनेमा. 

शत्रुघ्न पर मजाक करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, सोनाक्षी सिन्हा के मुक्के से कॉमेडियन 'खामोश'

डायलॉग है यहां बस कुछ जिन पर सिनेमा और हमारे समाज दोनों को विचान करने की जरूरत है. अपने एक्शन और शब्दों को सावधानी से चुनें. कबीर सिंह साल 2019 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म को उस दौरान काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.साथ ही ये भी कहा गया था कि इस फिल्म में महिला विरोधी डायलॉग का महिमामंडित किया गया है. 

 

अन्य खबरें