‘नागिन’ 5 फेम सुरभि चंदना के साड़ी लुक के दीवाने हुए फैंस, देखें फोटोज़
_1602865706552_1602865720258.jpg)
सीरियल नागिन 5 दिनोंदिन कहानी में आ रहे ट्विस्ट और टर्नस से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रहा है. इसके साथ ही शो टीआरपी चार्ट में भी बराबर बना हुआ है. अभी कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सीरियल में वीरसाहू सिंघानिया का किरदार निभाने वाले शरद मल्होत्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद सीरियल में धीरज धूपर की एंट्री हुई. धीरज सीरियल में सतयुग के चील बने हैं और इसके साथ सरियल की कहानी में काफी बदलाव आया है.
खैर इन सबके अलावा एक औऱ चीज जो हमारा ध्यान खींचती है वो है सीरियल की लीड सुरभि चंदना की साडियां.सुरभि चंदना की गिनती छोटे परदे की टॉप एक्ट्रेस में होती है. वह आए दिन शो से अपने बेहतरीन लुक्स शेयर करती रहती हैं और उनकी कातिलाना आदाओं का हर कोई दीवाना है. उनकी हर एक तस्वीर पिछली से बेहतरीन होती है.
सुरभि चंदना टीवी जगत की स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप नंबर आती हैं. अक्सर इंटरनेट पर सुरभि चंदना का सिजलिंग लुक वायरल रहता हैं. एक बार फिर सुरभि ने अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. नेट की लाइट पिंक साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में सुरभि कतई कहर ढा रही हैं.
सुरभि ने अपनी मस्त अदाओं से दर्शकों के दिल में काफी जगह बना ली है. सुरभि चंदना इंडियन आउटफिट से लेकर वेस्टर्न आउटफिट को बहुत ही डिफरेंट अंदाज से कैरी कर सकती हैं. इससे पहले भी सुरभि चंदना अपने बोल्ड लुक से इंटरनेट पर धमाल मचा चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर सुरभि चंदना के चाहने वालों की एक लंबी लिस्ट है. बता दें इंस्टाग्राम पर सुरभि चंदना के तीन मिलियन फॉलोवर्स हैं.
अन्य खबरें
पाखी हेगड़े और रवि किशन का आइटम नंबर यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल, देखें वीडियो
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के इस रोमांटिक गाने सोशल मीडिया पर ऐसे लगाई आग
सोशल मीडिया पर मौनी रॉय का किलर लुक मचा रहा हंगामा, देखें फोटो
शहीर शेख ने शेयर की तेजस्वी प्रकाश के साथ आने वाली म्यूजिक वीडियो की पहली झलक