दुल्हन बनने से पहले मौनी रॉय ने दिखाया बेहद बोल्ड लुक, येलो बिकिनी में देखें Photo

Smart News Team, Last updated: Fri, 14th Jan 2022, 3:22 PM IST
  • मौनी रॉय इन दिनों बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई है. रिपोर्ट्स की माने तो मौनी इसी महीने 27 जनवरी को गोवा में सूरज संग सात फेरे लेंगी. शादी की खबरों के बीच मौनी ने बेहद बोल्ड फोटो शेयर की है. येलो कलर की बिकनी में मौनी के बोल्ड लुक को देख फैंस फिदा हो गए.
ये बिकनी में मौनी रॉय (फोटो साभार-इंस्टाग्राम)

टेलीविजन की नागिन एक्ट्रेस मौनी रॉय जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं. मौनी बॉयफ्रेंड सूजर नांबियार के साथ शादी करने जा रही है. लेकिन शादी की खबरों के बीच उन्होंने बिकनी में फोटो शेयर कर सबका ध्यान कहीं और घुमा दिया. शादी के खबरों के बीच जहां फैंस उन्हें दुल्हन के रूप में देखने के लिए एक्साइडेट थे. वहीं मौनी ने बिकनी में बोल्ड फोटो शेयर कर सभी को हैरान कर डाला. होने वाली दुल्हन फिलहाल बिकनी फोटो को लेकर चर्चा में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर मौनी की ये लेटेस्ट फोटोज खूब वायरल हो रही है.

मौनी रॉय ने येलो बिकनी में कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वह एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रही है. फोटो में एक्ट्रेस सनबाथ का भी लुत्फ उठाती दिख रही है. फोटो में मौनी हमेशा की तह बोल्ड लग रही हैं. इस बार एक्ट्रेस ने अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करने पर पूरा ध्यान दिया है.

बोल्डनेस में सनी लियोनी से आगे हैं भोजपुरी की प्राची सिंह, Bold फोटो देख कहेंगे Wow

बात करें मौनी के ग्लैमरस लुक की तो, उन्होंने येलो कलर की बिकनी पहनी हुई है, जिसमें चिकन वर्क किया हुआ है. खुले बालों में मौनी इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'लाइफ क्षणों और एग्लियो ओलियो का एक संग्रह है.सबसे निश्चित रूप से एग्लियो ओलियो! जो मुझे जानता है वो सब जानता है.'

इन लेटेस्ट फोटोज में शादी से पहले दुल्हन के चेहरे पर रौनक साफ देखी जा सकती है. हालांकि मौनी अब तक शादी की खबरों को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. उनकी ओर से शादी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

कैटरीना कैफ-शिल्पा शेट्टी का डांस देख सलमान को आई नींद, Video देख रोक नहीं पाएंगे हंसी

अन्य खबरें