मौनी रॉय का ये कातिलाना पोज उड़ा देगा होश, बोल्ड फोटो देख फैंस बोले- दिन बन गया
- एक्ट्रेस मोनी रॉय अपने दमदार लुक्स के साथ एक के बाद एक सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं. अब उन्होंने सुबह सुबह अपनी व्हाइट ड्रेस में बेहद बोल्ड फोटो शेयर कर फैंस का दिन बना दिया.

टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक मौनी रॉय अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीड़िया पर तो उनके नित नए नए अवतार देख फैंस भी हैरान रह जाते हैं. अब एक बार फिर से एक्ट्रेस अपने हसीन लुक और कातिलाना पोज से फैंस को मदहोश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. मौनी की ये लेटेस्ट फोटो देख आप भी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे.
मौनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है उसमें वह कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. वहीं व्हाइट कलर के इस ड्रेस और कातिलाना पोज में उनकी बोल्डनेस का कोई तोड़ नहीं. मौनी को इस लुक में देख एक बार फिर से फैंस फिसल गए. कमेंट बॉक्स में सभी उनके इस लेटेस्ट फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. मौनी का ये लुक यकीनन आपका भी दिन बना देगा.
डोनल बिष्ट के ब्राइडल फोटोशूट ने लगाई आग, लाल जोड़े में देखें दुल्हन अवतार
सुबह सुबह अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने अमेरिकल लेखिका हेलेन केलर की एक खूबसूरत पंक्ति भी लिखी है. मौनी पोस्ट के कैप्शन में लिखती हैं- "जब हम अपना बेस्ट करते हैं, तो हम कभी नहीं जानते कि हमारे जीवन में या दूसरे के जीवन में इससे क्या मैजिक हुआ है."
इससे पहले मौनी रॉय का एक फोटोशूट खूब चर्चा में रहा था. इसमें उनके शानदार को-आर्ड पोज को देख फैंस अपना दिल हार बैठे थे. इस फोटोशूट को उन्होंने प्रिंटेड ब्रालेट और फ्लोरल पैंट के साथ कराया था. वन शॉल्डर टॉप में मौनी का ये फोटोशूट खूब वायरल हुआ. वहीं वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो एक्ट्रेस के अयान मुखर्जी के फिल्म 'बह्रमास्त्र' में नजर आने की खबर हैं. फिल्म में नागिन एक्ट्रेस को विलेन की भूमिका में देखा जाएगा.
हॉलीवुड में धमाल मचाएंगी आलिया भट्ट, WME टैलेंट एजेंसी को किया ज्वॉइन !
अन्य खबरें
हॉलीवुड में धमाल मचाएंगी आलिया भट्ट, WME टैलेंट एजेंसी को किया ज्वॉइन !
डोनल बिष्ट के ब्राइडल फोटोशूट ने लगाई आग, लाल जोड़े में देखें दुल्हन अवतार
इस लुक में संजना संघी को देख आप भी उनकी खूबसूरत के हो जाएंगे मुरीद, देखें Photos
हिना खान की खूबसूरत फोटोशूट ने लूटी महफिल, इंटरनेट पर जमकर हो रही वायरल