सुरभि चंदना ने वीडियो शेयर कर फ्लॉन्ट किया न्यू हेयर स्टाइल, देखिए खूबसूरत लुक
- नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना की एक लेटेस्ट वीडियो खूब वायरल हो रही है. इसमें वह अपने न्यू हेयस्टाइल को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर सुरभि का ये मेकओवर खूब पसंद आ रहा है.

नागिन टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अपने फोटो वीडियो के माध्यम से वह फैंस के साथ जुड़ी रहती है. सुरभि अपने स्टाइलिश लुक और बोल्ड वीडियो से सभी को इंप्रैस करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती. इस बार भी सुरभि ने अपने लेटेस्ट वीडियो से फैंस को इंप्रैस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
सुरभि चंदना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वह व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट में नजर आ रही है. सुरभि के इस वीडियो में उनका न्यू हेयरस्टाइल देखा जा सकता है. वीडियो में वह अपने बालों को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है. मेकओवर के बाद सुरभि पहले से भी ज्यादा खूबसूरत लग रही है.
इससे पहले सुरभि ने रेड आउटफिट में बोल्ड फोटोशूट कराई थी जो खूब चर्चा मे रहा. इन फोटोशूट को उन्होंने बेहद अजीब जगह कराया था. दरअसल फोटो के पीछे बैकग्राउंड में चारों ओर सामान बिखते पड़े नजर आ रहे थे. वहीं उनका कैप्शन भी बेहद मजेदार था. उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए सुरभि ने कैप्शन में लिखा था- ‘आज खिचड़ी बनाऊ या पुलाव’.इस कैप्शन पर अबतक उनके फैंस रिप्लाई दे रहे हैं.
काम के मोर्चे पर बात करें तो सुरभि टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से की. इसके बाद वह इश्कबाज, कुबूल है, दिल बोले ऑबेरॉय और संजीवनी जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी है. इन दिनों वह पॉपुलर शो नागिन 5 में नजर आ रही है.
दीपिका - शाहरुख के इस गाने पर अंकिता लोखंडे ने किया खूबसूरत डांस, देखें वीडियो
अन्य खबरें
6.5 करोड़ से अधिक बार देखा गया पवन सिंह-आयुषी तिवारी का सॉन्ग मेरे मरद महोदय जी
सॉन्ग रुइया के गाला जईसन में दिखी अरविंद अकेला- सोनालिका की जबरदस्त केमिस्ट्री
गुंजन पंत के ब्लैक & व्हाइट फोटो में छिपे हैं हजारों रंग, सादगी में भी दिखा जलवा
भोजपुरी सॉन्ग 'दीदी के देवर नवछटिया बा' में पूनम दुबे का डांस देख फैंस बोले-WOW