नाबालिक से रेप केस में फंसे एक्टर पर्ल वी पुरी को मिली जमानत

टीवी अभिनेता पर्ल वी पुरी को नाबालिक से रेप के आरोप में थोड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने फिलहाल पर्ल को जमानत पर रिहा कर दिया है. पर्ल के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत वसई विरार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद 4 जून को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
पर्ल को जज अदिति कदम की सुनवाई के दौरान 25,000 के निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है. पर्ल के ऊपर 5 साल की नाबालिक से छेड़छाड़ और रेप का आरोप लगा है. पर्ल के वकील जितेश अग्रवाल ने एक्टर की बेल को कंफर्म किया है. पर्ल को जैसे ही जमानत मिली इसके बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर WE SUPPORT PEARL ट्रेंड करा रहे हैं.
गिरफ्तारी के बाद 5 जून को उन्हें वसई कोर्ट में पेश किया गया था जहां उनकी जमानत अर्जी खारिज हो गई थी. कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद पर्ल ने दोबारा जमानत याचिका लगाई थी जिसे 11 जून को फिर से खारिज कर दिया गया. कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 15 जून दी थी. तीसरी बार जमानत याचिका पर विचार करते हुए कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी.
पर्ल को बेकसूर बताते हुए टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने उनका समर्थन किया था जिसमें अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, करिश्मा तन्ना, आकांक्षा पुरी, अर्जुन बिजलानी, अली गोनी, निया शर्मा और दिव्या खोसला कुमार जैसे तमाम सेलेब्स शामिल हैं.
अन्य खबरें
प्रियंका रेवड़ी की कातिलाना अंदाज ने लूटा फैंस का दिल, दमदार फोटो की शेयर
अनन्या पांडे ने डब्बू रतनानी कैलेंडर 2021 के लिए कराया क्यूट फोटोशूट, देखें फोटो
रवि किशन के बाद अश्लील गानों पर रोक लगाने के मामले में ASP से मिलीं अक्षरा सिंह
खेसारी लाल यादव ने सपना चैधरी के संग लगाए जबरदस्त ठुमके, वीडियो वायरल