नंदिता दास की फिल्म के साथ कपिल शर्मा की वापसी, फूड डिलिवरी राइडर का निभाएंगे रोल
- लंबे समय बाद कॉमेडिन कपिल शर्मा फिल्मों में वापसी करने वाले हैं. खास बात यह है कि कपिल फिल्म में फूड डिलिवरी राइडर के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है. जल्द फिल्म की शूटिंग ओड़िसा के भुवनेश्वर में शुरू होगी.

कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर हैं. वैसे तो कपिल अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बीच कपिल एक नई फिल्म को लेकर खबरों में बने हुए हैं. कपिल पहले 'किस किस को प्यार करूं' और 'फिरंगी' जैसी फिल्मों में एक्टर के तौर नजर आ चुके हैं. लेकिन बीत कई सालों से वह कॉमेडियन के रूप में नजर आ रहे हैं. लेकिन अब नई खबर यह है कि कपिल लंबे समय बाद फिल्मों में एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार कपिल जानी-मानी अभिनेत्री और निर्देशक नंदिसा दास के निर्देशन में बनने वाली एक फिल्म में नजर आएंगे.
फिलहाल इस फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है. लेकिन इस महीने के आखिरी में फिल्म शूटिंग ओड़िसा की राजधानी भुवनेश्वर में शुरू होगी. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, नंदिता दास के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में कपिल शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे. वह एक फूड डिलीवरी राइडर की भूमिका निभाएंगे. इन अनटाइटल फिल्म को अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है.
आलिया के गंगूबाई कैरेक्टर के परेशान हुए रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली ने किया खुलासा
इस खबर के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. खास बात यह भी है कि नंदिता दास ना सिर्फ इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं, बल्कि समीर नायर के मिलकर साथ फिल्म का को-प्रोडक्शन भी संभाल रही है. खबर तो यह भी है कि कपिल के इस फिल्म में कॉमेडी नहीं होगी बल्कि एक मजबूत स्टोरी पर आधारित होगी.
The film - slated to begin filming later this month - is set in #Bhubaneswar in #Odisha... Produced by #ApplauseEntertainment and #NanditaDasInitiatives. #SameerNair
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 17, 2022
नंदिता दास की बात करें तो हाल ही में वह नेटफ्लिक्स पर रिलीज वेब सीरीज 'कॉल माय एजेंट: बॉलीवुड' में गेस्ट के तौर पर दिखी थीं. नंदिता ने अपने करियर में 10 भाषाओं की करीब 40 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने एक्टिंग साथ-साथ निर्देशक के रूप में पहचान बनाई. बायोपिक 'मंटो' के निर्देशन के लिए नंदिता राय की खूब सराहना की गई थी.
वहीं कपिल शर्मा के वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो कपिल ने अब्बास मस्तान की कॉमेडी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह 'फिरंगी' और 'इट्स माय लाइफ' जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे. इन दिनों वह अपने टीवी शो द कपिल शर्मा शो में व्यस्त हैं.
अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे पर लगा ये आरोप, मुंबई पुलिस ने किया सस्पेंड
अन्य खबरें
आलिया के गंगूबाई कैरेक्टर के परेशान हुए रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली ने किया खुलासा
अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे पर लगा ये आरोप, मुंबई पुलिस ने किया सस्पेंड
फिल्म सेट पर इन स्टार्स को हुआ प्यार लेकिन लवस्टोरी हो गई फेल, शादी तक नहीं पहुंची बात
कोरोना काल में बॉलीवुड को मिला OTT का सहारा, जानें कैसे