National Film Awards : सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे बनी बेस्ट हिंदी फिल्म

Smart News Team, Last updated: Mon, 22nd Mar 2021, 6:11 PM IST
  • 67वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड का आयोजन सोमवार को किया गया. जहां जहां केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर अवार्ड की घोषणा की.
सुशांत सिंह राजपूत

67वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड का आयोजन नेशनल मीडिया सेंटर में किया गया. जहां केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इन अवार्ड की घोषणा की है. इस अवार्ड सेरमनी में 2019 में बनी फिल्मों की घोषणा की गई है. Central Board of Film Certification ने 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक की फिल्मों की एंट्री हुई है. ये अवार्ड फंक्शन 2020 में होना था लेकिन कोरोना के कारण इसमे देरी हुई. चलिए जानते बेस्ट फिल्मों की लिस्ट.

बेस्ट फीचर फिल्म

स्पेशल मेंशन - बिरयानी (मलयालम), Jonaki Porua (असामी), लता भगवान कारे (मराठी), पिकासो (मराठी)

बेस्ट हिंदी फिल्म - छिछोरे

बेस्ट तुलु फिल्म - पिंजारा 

बेस्ट पनिया फिल्म - केंजीरा 

बेस्ट मिशिंग फिल्म - अनु रुवाद 

बेस्ट खासी फिल्म - लेवदह 

बेस्ट छत्तीसगढ़ी फिल्म - भुलान थे माजे 

बेस्ट तेलुगु फिल्म - जर्सी 

बेस्ट तमिल फिल्म - असुरन 

बेस्ट मराठी फिल्म - बार्दो 

बेस्ट बंगाली फिल्म - गुमनामी 

 

अन्य खबरें