National Films Awards 2021: फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए कंगना रनौत के मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड
- कंगना रनौत को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए नेशनल अवार्ड समारोह में बेस्ट एक्टर के लिए रजत कमल से नवाजा गया है.
67वें नेशनल फिल्म अवार्ड में कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड दिया गया है. कंगना रनौत को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए ये अवार्ड मिला है. उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अवार्ड दिया है. वहीं बेस्ट एक्टर का अवार्ड मनोज बाजपेयी-धनुष को दिया गया है. वहीं सुशांत की फिल्म छिछोरे को रजत कमल से नवाजा गया है. कंगना को अबतक तीन बार नेशनल अवार्ड मिल चुके हैं. उन्हें सबसे पहले फिल्म फैशन में सपोर्टिंग रोल के लिए मिला था.
उसके बाद कंगना को फिल्म क्वीन के लिए 2015 में तनु वेड्स मनु के लिए कंगना को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. इस साल सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म (हिंदी) का अवॉर्ड सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को मिला है. नॉन फीचर फिल्म केटेगिरी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार हिंदी भाषा की फिल्म 'एन इंजीनियर्ड ड्रीम' को मिला है. स्पेशल मेंशन पुरस्कार चार फिल्मों, 'बिरियानी', 'जोना की पोरबा' (आसमिया), 'लता भगवान करे' (मराठी), 'पिकासो' (मराठी) को मिला है. बता दें 2019 की 'मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट' श्रेणी में 13 राज्यों ने हिस्सा लिया था, ये अवॉर्ड सिक्किम को मिला है.
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड केसरी के गाने तेरी मिट्टी के लिए B Praak को दिया गया. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड पल्लवी जोशी को मिला है.बता दें, अवार्ड की घोषणा मार्च में ही कर दी गई थी, फिल्म के लिए अवार्ड अब दिए जा रहे हैं. कोरोना के कारण समारोह का आयोजन नहीं किया गया था. लेकिन अब हालात सुधरने के बाद समारोह का आयोजन कर अवार्ड दिए गएं.
The award for the best actress goes to 'Kangana Ranaut' for Manikarnika-The Queen Of Jhansi (Hindi) & Panga (Hindi)#NationalFilmAwards2019 pic.twitter.com/9IdexR88Ap
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) October 25, 2021
अन्य खबरें
दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित हुए रजनीकांत, सेलेब्स, फैंस की बधाइयों का लगा तांता
असली बंटी और बबली से भिड़ने आ रहे हैं इस जमाने के बंटी बबली, ट्रेलर रिलीज
गर्दा उड़ा रहा मानिके मगे हिथे का भोजपुरी वर्जन, ये ना सुना तो क्या सुना